कौशाम्बी

छत से गिरकर युवक की मौत, गांव में छाया मातम

छत से गिरकर युवक की मौत, गांव में छाया मातम

संवाददाता: प्रभाकर मिश्र

कौशाम्बी। सराय अकिल थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव में शुक्रवार शाम एक दर्दनाक हादसे ने पूरे परिवार और गांव को शोक में डूबो दिया। गांव निवासी 26 वर्षीय जगदीश पुत्र गोलई किसी काम से अपने मकान की छत पर जा रहे थे। इसी दौरान अचानक उनका पैर फिसल गया और वे संतुलन खो बैठे, जिससे वे छत से नीचे आ गिरे। जोरदार धमाके की आवाज सुनकर परिजन और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे।

गंभीर हालत में घायल जगदीश को परिजनों ने तत्काल तिल्हापुर मोड़ स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने उन्हें बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन सिर और शरीर में गंभीर चोट लगने के कारण शनिवार सुबह करीब 9 बजे उन्होंने दम तोड़ दिया।

Related Articles

युवक की मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। मां-बाप और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना की जानकारी मिलते ही सराय अकिल पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Back to top button
error: Content is protected !!