उत्तर प्रदेशकौशाम्बी

नाले में मिला अज्ञात शव, पहचान में जुटी पुलिस — क्षेत्र में मचा हड़कंप

अखंड भारत न्यूज़ कौंशाम्बी

नाले में मिला अज्ञात शव, पहचान में जुटी पुलिस — क्षेत्र में मचा हड़कंप

संवाददाता:प्रभाकर मिश्र/ अखंड भारत न्यूज़ कौंशाम्बी

कौशाम्बी, जिला के महेवा घाट थाना क्षेत्र अंतर्गत भवनसुरी गांव के पास सोमवार दोपहर लगभग 2 बजे उस समय सनसनी फैल गई जब एक नाले में एक अज्ञात व्यक्ति का शव पाया गया। शव को देखकर मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना महेवा घाट पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शव करीब तीन से चार दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। शव पूरी तरह से फूल चुका है और उससे तेज दुर्गंध आ रही है, जिससे इलाके में भय का माहौल बन गया है।महेवा घाट थाना प्रभारी ने बताया कि शव की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है। पहचान होने पर परिजनों को सूचना दी जाएगी और आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

इस रहस्यमयी मौत को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। पुलिस अब आसपास के थानों में गुमशुदगी की रिपोर्ट खंगाल रही है ताकि शव की पहचान की जा सके।

Related Articles
Back to top button
error: Content is protected !!