उत्तर प्रदेशकौशाम्बी

25 हजार का इनामी हत्यारोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल, गिरफ्तार

अखंड भारत न्यूज़ कौंशाम्बी

25 हजार का इनामी हत्यारोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल, गिरफ्तार

संवाददाता: प्रभाकर मिश्र 

कौशाम्बी। अपराध के खिलाफ चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत कौशांबी पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। रविवार सुबह पिपरी थाना क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ के दौरान 25 हजार रुपये का इनामी कुख्यात हत्यारोपी रूपेश पुत्र समरजीत घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के निर्देशन और पिपरी थानाध्यक्ष सिद्धार्थ कुमार सिंह के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, भोर में लगभग 5:00 बजे गश्त के दौरान पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि एक वांछित इनामी अपराधी जिले से फरार होने की फिराक में है।

Related Articles

सूचना मिलते ही एसपी राजेश कुमार ने तत्काल सतर्कता और त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। पिपरी पुलिस टीम ने बल्हेपुर–कसेदा लिंक रोड पर संदिग्ध रूपेश को रोकने की कोशिश की, लेकिन वह खेतों की ओर भागने लगा। खुद को घिरा देख उसने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पिपरी थानाध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह ने साहस और सूझबूझ का परिचय देते हुए टीम के साथ मोर्चा संभाला और आत्मरक्षा में की गई जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा।

गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में रूपेश ने स्वीकार किया कि उसने 25 जुलाई को पुरानी रंजिश के चलते राजू पुत्र बब्बू निवासी गांजा, थाना एयरपोर्ट, प्रयागराज की गोली मारकर हत्या की थी। उसने बताया कि वह लंबे समय से हथियार लेकर मौके की तलाश में था।

मौके से पुलिस ने रूपेश के पास से हत्या में प्रयुक्त 315 बोर का तमंचा, दो खोखा कारतूस, दो जिंदा कारतूस और 800 रुपये नकद बरामद किए हैं।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने फील्ड यूनिट और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर भेजा। घायल आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में अस्पताल में भर्ती कराया गया है और आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।

कौशांबी पुलिस द्वारा इस मुठभेड़ को कानून-व्यवस्था की दृढ़ता और अपराधियों के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति का प्रमाण माना जा रहा है।

Back to top button
error: Content is protected !!