उत्तर प्रदेशकौशाम्बी
कौशाम्बी चोरी का खुलासा नहीं कर रही पुलिस
इक्कीस अप्रैल को चोरों ने किया था घर साफ

चोरी का खुलासा नहीं कर रही पुलिस शिकायत।
कौशाम्बी मंझनपुर थाना क्षेत्र के छेगरिथन का पूरा गांव की ललिता देवी का आरोप है।कि 21 अप्रैल को वह बच्चों के साथ आंगन में सो रही थी।सुबह नींद से जगी तो देखा कमरे का दरवाजा खुला था।कमरे में रखा सारा समान बिखरा था। लाखों रुपये कीमत के गहने भी चोरी हो गए थे।शिकायत पर पुलिस ने घटना की रिपोर्ट तो दर्ज कर ली, लेकिन खुलासा अब तक नहीं कर सकी। दरोगा थाने का कटवा रहा चक्कर आखिर कब तक होगा खुलासा। पीड़ित महिला ने की एसपी से शिकायत आखिर कब तक होगा खुलासा। एसपी ने महिला को दिया आश्वासन। जिला प्रमुख सूरज श्रीवास्तव कौशाम्बी