
*आगरा अपडेट*
*भैंस चोरी कर बेचने में वांछित तीन अभियुक्त छत्ता पुलिस ने किए गिरफ्तार*—- आगरा के गांवों से चोरी की गई भैंसे अलीगढ़ में कटने के लिए भेजी जाती हैं। यह खुलासा तीन चोरों ने किया है। तीन चोर मैक्स गाड़ियां चोरी कर गांवों से भैंसे चोरी कर अलीगढ़ भेजते थे। तीनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। एसीपी छत्ता हेमंत कुमार ने बताया कि 3 अप्रैल को थाना छत्ता एक मैक्स गाड़ी चोरी हुई थी। थाना छत्ता में चोरी की रिपोर्ट दर्ज हुई थी। पुलिस को शनिवार रात सूचना मिली कि चोरी हुई मैक्स गाड़ी यमुना ब्रिज के पास से गुजर रही है। पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए मैक्स गाड़ी को रोका। गाड़ी में तीन लोग थे, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। तीनों से पूछताछ में पुलिस को कई अहम जानकारियां मिली हैं।
गांवों से चोरी करते थे भैंसें
पकड़े गए चोर कासगंज, मैनपुरी और बुलंदशहर के रहने वाले हैं। तीनों अभियुक्तों के पास से गाड़ी, तमंचा, कारतूस बरामद किए गए हैं। पूछताछ में तीनों ने बताया कि वे आगरा के पास के गांवों से रात में भैंसें चोरी करते थे। भैंसों को इसी तरह की चोरी की गाड़ियों में भरकर अलीगढ़ भेजते थे। अलीगढ़ में वर्तमान में स्लॉटर हाउस संचालित हैं। तीनों अभियुक्तों पर शहर से लेकर देहात के कई थानों में दर्जनों केस दर्ज हैं। थाना छत्ता पुलिस द्वारा अभियुक्तों पर कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है।