Uncategorized

खास रिपोर्ट उमरिया जिला

संपादक दशरथ प्रसाद गौतम

💥 *रेलवे क्वार्टर में फंदे पर झूला रेल कर्मी*

रेलवे में ईलेक्ट्रिक टेकनिसियन के रूप में कार्यरत विनोद महोबिया पिता अमृतपाल महोबिया निवासी पुटपुरा उम्र करीब 45 वर्ष बीती रात अज्ञात कारणों से घर पर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है।घटना के बाद देर रात पुलिस को जानकारी दी गई है,जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची है और शव कब्जे में लेते हुए मृत रेल कर्मी को फंदे से नीचे उतारा है।घटना के बाद शव को जिला अस्पताल लाया गया है,जहाँ पीएम आदि की कार्यवाही की तैयारी की जा रही है।मृत रेल कर्मी ने आत्मघाती कदम क्यों उठाया,फिलहाल साफ नही है,पर घटना के बाद से ही पत्नी एवम दो मासूम बच्चों का रोरोकर बुरा हाल है। वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़ से खास रिपोर्ट दशरथ प्रसाद गौतम की बने रहिये हमारे साथ

*News umaria✒️*

Related Articles

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!