बूथ पर जा करा मतदान हो भुलैहा नाहीं बाबू बहिन भैया

महेश अग्रहरी संवादाता
सोनभद्र। शहीद स्थल प्रबंधन ट्रस्ट के तत्वावधान में रविवार की सुबह मतदान काव्य गोष्ठी आयोजित कर शत-प्रतिशत मतदान के लिए कविता के माध्यम से जनजागरण अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद सुभाष चन्द्र बोस शहीद-ए-आजम भगत सिंह की प्रतिमा के समक्ष किया गया। आयोजक प्रदुम्न त्रिपाठी एड ने बूथ पर जा करा मतदान हो भुलैहा नाहीं बाबू बहिन भैया सुनाकर प्रेरक संदेश दिया।
अध्यक्षता करते हुए दिवाकर मेघ ने अपनी कविता,, लोकतंत्र से करना प्यार,, मत दान तेरा अधिकार,, इससे बनती है सरकार,,, शत-प्रतिशत मतदान कर यार। सुनाकर वाहवाही बटोरी। अशोक तिवारी संचालक ने, किसी मुगालते बहकावे में ना आना। सुबह उठते ही पोलिंग बूथ पर जाना, सौ पर्सेट मतदान जरूरी, स्वच्छ छवि प्रत्याशी पर बटन दबाना सुनाया। कवयित्री कौशल्या चौहान ने, एक वोट से हार जीत है, लोकतंत्र से तेरी प्रीत है, हर काम छोड़ पहले मतदान, फिर करना आकर जलपान। सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर मतदान हेतु प्रेरित किया। कवि धर्मेश चौहान एड ने,, कर्तव्य पूर्ण कर शत-प्रतिशत मतदान। लोकतंत्र है कह रहा जय जय हिंदस्तान
श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर मतदान हेतु प्रेरित किया। कवि धर्मेश चौहान एड ने,, कर्तव्य पूर्ण कर शत-प्रतिशत मतदान। लोकतंत्र है कह रहा जय जय हिंदुस्तान। सुनाकर गतिज ऊर्जा दी। युवा गीतकार दिलीप सिंह दीपक ने,, मत अपने को दान करो महादान मतदान करो सुनाकर माहौल दिये।
राष्ट्रवाद के सजग प्रहरी प्रभात सिंह चंदेल ने, मांगती वसुन्धरा हित राष्ट्र तेरे हो कदम,, मतदान 100% बढ़े रूके ना आये चरण, सुनाकर वीर स्वर का जोश जगाया। हास्य व्यंग्य कवि जयराम सोनी ने कहा,,, घर मां बैठी पांच सेर खाबा,,,, वोट देवार काहे ना जाबा,, बानी ना खाना वोट दियाई। वह बूथ से आया और हमें खाना खिलाया और हंसाया। दयानंद दयालु,, कहते हैं सोने की चिड़िया भूल मत जाना भाई, बूथ पर जाकर वोट करो,,, काफी सराहनीय रहा। आयोजक प्रदुम्न त्रिपाठी एवं निदेशक शहीद स्थल मैनेजमेंट ट्रस्ट करारी सोनभद्र द्वारा आभार व्यक्त किया गया।