गाडरवारा संभाग के अंतर्गत विद्युत उपभोक्ताओं की बिजली संबंधी एवं अन्य समस्याओं के निराकरण के लिए गाडरवारा संभाग सहित समस्त वितरण केंद्रों में दिनांक 25/06/2024 दिन मंगलवार को समय सुबह 11:00 से दोपहर 2:00 बजे तक जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें मीटर बंद की,अधिक बिल आने से संबंधित शिकायतें एवं रीडिंग से संबंधित एवम बिजली सुधार से संबंधित कुल 25 नंबर शिकायतें है प्राप्त हुई जिसमें से 23 नंबर शिकायतों का तुरंत निराकरण किया गया शेष 2 नंबर शिकायतों का निराकरण जल्द से जल्द समय सीमा में किया जावेगा । गाडरवारा क्षेत्र में इस वर्ष अभी तक वर्षा नहीं होने के कारण तापमान में वृद्धि बनी हुई है जिससे विद्युत की मांग में कमी नहीं हो पा रही है। विद्युत की अत्यधिक खपत होने के कारण लाइन, ट्रांसफार्मर ओवरलोड हो रहे हैं। घरों में कूलर, पंखा, एसी बंद नहीं हो पा रहे हैं । लाइनों में अत्यधिक लोड होने के कारण फॉल्ट हो रही हैं जिन्हें बिजली विभाग के मैदानी कर्मचारियों के द्वारा तत्परता से शीघ्र ही सुधार कार्य किया जा रहा है । विद्युत संभाग गाडरवारा के कार्यपालन अभियंता आशुतोष कुमार ओझा ने संभाग के अंतर्गत आने वाले समस्त विद्युत उपभोक्ताओं से अपील की है कि वह अपना विद्युत बिल समय से जमा करें, ताकि विद्युत कर्मचारी विद्युत बिल की वसूली में अपना समय खराब ना करते हुए उपभोक्ताओं की विद्युत संबंधी समस्याओं का निराकरण जल्द से जल्द कर सकें।