A2Z सभी खबर सभी जिले कीउत्तर प्रदेशबदायूँ
नाधा में गुड्डू भाई ने सजाया अखिलेश के सर पर ताज लोगों ने लगाए गुड्डू भाई जिंदाबाद के नारे
गुड्डू भाई ने बहुत गर्मजोशी से किया अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का स्वागत


7 मई को सोच-समझकर मतदान करें।
समाजवादी पार्टी के नेता गयासुद्दीन उर्फ गुड्डू ने अखिलेश यादव को चांदी का मुकुट पहनाया और गदा देकर किया अखलेश यादव का स्वागत लोगो ने लगाए गुड्डू भाई जिंदाबाद के नारे
सभा में भारी संख्या में भीड रही भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी
चुनावी सभा मे लोगो मैं इतना जोश था कि सभा मे लोगों ने कुर्सीया तोड़ डालीअपने नेता की एक झलक पाने के लिए लोग पेड़ों पर चढ़ गए पंडाल के खाबो तक पर लोग चढ़े हुए नजर आए