A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरे

04 स्थाई गिरफ्तारी वारंटी गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किये गये 

  श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय मैहर श्री सुधीर अग्रवाल के निर्देशन , श्रीमान् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री मुकेश कुमार वैश्य एवं SDO(P) अमरपाटन शिव कुमार सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अमरपाटन निरी0 खगेन्द्र त्रिपाठी के नेतृत्व मे गठित टीम द्वारा वारंटियो की धर पकड़ के अनुक्रम मे अर्से से फरार 04 स्थाई गिरफ्तारी वारंटियो को आज दिनांक 03/04/2024 को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है ।

  संक्षिप्त विवरणः- 

  1.माननीय न्यायालय JMFC सतना के SCNIA- 3601031/16 धारा 138 NIA में प्रमोद कुमार चतुर्वेदी पिता रमेश प्रसाद चतुर्वेदी नि. सेमरा थाना अमरपाटन के विरुद्ध स्थाई गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था।

2. माननीय विशेष न्यायालय ( विद्युत) सतना के SPL No-1031/23 धारा 135 विद्युत अधिनियम में रामभुवन मिश्रा पिता स्वर्गीय रामस्वरूप मिश्रा निवासी बढ़खुरा थाना उचेहरा के विरुद्ध स्थाई गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था ।

3. माननीय विशेष न्यायालय ( विद्युत) सतना के SPL No-964/23 धारा 138 विद्युत अधिनियम में सुखेंद्र लोधी पिता शंभू प्रसाद लोधी निवासी बीदा थाना रामपुर बघेलान जिला सतना के विरुद्ध स्थाई गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था ।

4. माननीय न्यायालय JMFC अमरपाटन के प्र. क्र.-1889/2012 धारा-294,323,324,506 IPC में अवसेरी @ घेरी @ छेरी बसोर S/O सोनई @ सोनइया बसोर नि. बजरहा टोला वार्ड नंबर 5 अमरपाटन के विरुद्ध स्थाई गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था।

 आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए थानाक्षेत्रांतर्गत लंबित स्थाई/गिरफ्तारी वारंटी के तामील करने के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन के क्रम में पुलिस टीम का गठन कर उल्लेखित उपरोक्त वारंटियों को गिरफ्तार कर संबंधित न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है….

 *सराहनीय भूमिका:* –

निरी. खगेन्द्र त्रिपाठी थाना प्रभारी अमरपाटन, उनि. आकाश बागड़े, उनि0 शिव बालक वर्मा, सउनि0 समरजीत कोल, स0उ0नि0 एच एल वर्मा,प्रआर0 349 भुवन सिंह ,प्रआर0 813 संजय सिंह, प्र. आर.810 रामकरण प्रजपति, आर. विमलेश यादव, आरक्षक मिथिलेश तिवारी,आरक्षक सुरजीत सिंह. आर.आशुतोश यादव आर.(चा.)संतोष पटेल।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!