साहूपुरी (चंदौली) में बना 400 केवी क्षमता का उपकेंद्र चालू सुबह 10 से शुरू हुई प्रक्रिया शाम छह बजे समाप्त, कई जिलों की विद्युत
Vandebharatlivetnews
साहुपुरी (चंदौली) में बना 400 केवी क्षमता का उपकेंद्र चालू हो गया। सुबह 10 से शुरू हुई प्रक्रिया शाम छह बजे समाप्त हुई।
इससे बनारस के अलावा चंदौली, मिर्जापुर, गाजीपुर और भदोही जिले की आपूर्ति न सिर्फ बेहतर होगी बल्कि कई उपकेंद्रों का लोड भी कम होगा।
साहूपुरी को राजातालाब ठठरा स्थित 765 केवी उपकेंद्र से जोड़ा गया है।
साहूपुरी उपकेंद्र पर 500 मेगावॉट बिजली बढ़ गई है। एक महीने के अंदर और 500 मेगावॉट क्षमता बढ़ जाएगी। तब इस उपकेंद्र की क्षमता एक हजार मेगावॉट आपूर्ति की हो जाएगी। उपकेंद्र के अधिशासी अभियंता आरके उपाध्याय ने बताया कि 400 केवी सारनाथ उपकेंद्र (डुबकिया) ओवरलोडिंग से मुक्त हो गया।
2 केवी भेलूपुर उपकेंद्र को एक अतिरिक्त सोर्स मिल गया। 2 केवी साहूपुरी उपकेंद्र के वर्तमान में चार सोर्स हो गए हैं।