
रिपोर्ट मनोज कुमार शर्मा
जिला मैनपुरी
*प्राथमिक विद्यालय की महिला रसोइया की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत।*
*परिजनों ने विद्यालय के स्टॉफ पर लगाया लापरवाही का आरोप*
मैनपुरी। कुरावली थाना क्षेत्र में एक महिला रसोइया की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। महिला अपने गांव में प्राथमिक विद्यालय में खाना बना कर अपने बच्चो और अपना जीवन यापन कर रही थी। उसकी मौत के बाद उसके बच्चे बेसहारा हो गए ।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है।
मामला कुरावली थाना क्षेत्र के ग्राम काला स्थित प्राथमिक विद्यालय का है। गांव निवासी सुषमा (40) प्राथमिक विद्यालय में खाना बनाती थीं। रोजाना की तरह आज भी वह खाना बनाने के लिए स्कूल पहुंची थी, जैसे ही वह खाना बना रही थीं, तभी अचानक उनकी हालत खराब हो गई और उसकी संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। स्कूल में तैनात स्टाफ उनको लेकर अस्पताल के लिए दौड़ा, जहां चिकित्सकों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया।
परिजनों ने स्कूल के स्टाफ पर लगाया लापरवाही का आरोप लगाया है। मृतका के देवर के अनुसार उसकी भाभी की तबियत खराब होने पर गांव के लोग उन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जब बो विधालय में पहुंचा तो विद्यालय का स्टाफ ताला लगाकर गायब हो गया था। देवर ने स्कूल के स्टॉफ पर लापरवाही का आरोप लगाया ऊहि कुछ लोगो का मानना है उसकी मौत हृदय गति रुक जाने से हुई होगी। मौत कैसे हुई ये तो पोस्मार्टम की रिपोर्ट आने पर पता चल सकेगा।लेकिन सुषमा की मौत के बाद उसके दो बच्चो के सामने जीवन यापन का संकट पैदा हो गया है।