A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेशदेश

*”मतदाता जागरूकता एवं मिशन शक्ति, बालिका सुरक्षा एवं बेटी बचाओ बेटी पढाओ” विषयअंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना का चौथा एक दिवसीय शिविर सम्पन्न

रिपोर्ट:मनोज कुमार शर्मा

जिला: मैनपुरी

 

*”मतदाता जागरूकता एवं मिशन शक्ति, बालिका सुरक्षा एवं बेटी बचाओ बेटी पढाओ” विषयअंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना का चौथा एक दिवसीय शिविर सम्पन्न*

Related Articles

 

मैनपुरी। डॉ0 भीमराव आंबेडकर राजकीय महाविद्यालय औडन्य पडरिया मैनपुरी में प्राचार्य डॉ0 एस पी सिंह के निर्देशन एवं कार्यक्रम अधिकारी जयप्रकाश यादव के नेतृत्व में राष्ट्रीय सेवा योजना का चौथा एक दिवसीय शिविर आयोजित हुआ। एक दिवसीय शिविर का विषय “मतदाता जागरूकता एवं मिशन शक्ति, बालिका सुरक्षा एवं बेटी बचाओ बेटी पढाओ” रहा । कार्यक्रम अधिकारी जयप्रकाश यादव के निर्देशन में स्वयंसेवकों ने प्रथम सत्र श्रमदान करते हुए स्वच्छता के महत्व को समझाया तथा स्वीप कार्यक्रम मतदाता जागरूकता अभियान में लोगों को नुक्कड़ नाटक, गीत, कविता, संगीत, स्लोगन आदि द्वारा आने वाले चुनाव में अधिक से अधिक मतदान हेतु लोगों को जागरूक एवं प्रेरित किया। कार्यक्रम अधिकारी जय प्रकाश यादव ने सभी को स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई। प्राचार्य डॉ0 एसपी सिंह ने कहा कि सभी अपने संवैधानिक अधिकारों का प्रयोग करते हुए मतदान करें, आने वाले चुनाव में लोगों को जागरुक एवं प्रेरित करें। कार्यक्रम अधिकारी ने स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत सभी से अपील की कि आने वाले लोकसभा चुनाव में सभी लोग अधिक से अधिक मतदान करें एवं लोगों को मतदान के प्रति जागरूक एवं प्रेरित करें, अच्छी सरकार का चुनाव करें भविष्य का निर्माण करें। लोकतंत्र मजबूत होगा, भारत मजबूत होगा। मिशन शक्ति बालिका सुरक्षा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान पर कार्यक्रम अधिकारी ने स्वयंसेवकों के माध्यम से सभी को जागरुक करते हुए बालिका की सुरक्षा, शिक्षा, रोजगार, सम्मान आदि के विषय में लोगों को जागरुक करते हुए विस्तार से प्रकाश डाला। स्वयंसेवक आर्यन देव ने कहा कि हम सभी को जाति धर्म लिंग समुदाय आदि से परे हटकर चुनाव में मतदान करें एवं मजबूत लोकतंत्र बनाएं। शालिनी रमन ने बालिकाओं के स्वास्थ्य शिक्षा साक्षरता स्वच्छता पर विस्तार से प्रकाश डाला । विवेक ने स्वच्छता पर जागरुक करते हुए लोगों को प्रेरित किया । आशेष आनंद ने स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत तथा आदेश सिंह ने स्वास्थ्य के विषय में जागरूक किया। प्रेटी यादव ने बालिका सुरक्षा तथा शालिनी रमन बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर विस्तार से जानकारी प्रदान दी। अन्य स्वयंसेवकों में हर्षवर्धन कार्तिक कुमार सुमित देव आदि स्वयंसेवकों ने अपने गीत कविता संगीत के माध्यम से लोगों को आने वाले चुनाव में मतदान के प्रति जागरूक करते हुए प्रेरित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के कर्मचारी अरूण कुमार एवं सेवा योजना के पंजीकृत स्वयंसेवक मौजूद रहे।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!