A2Z सभी खबर सभी जिले की

विद्योदय महाविद्यालय में प्रवेश उत्सव संपन्न

 

रिपोर्टर दिलीप कुमरावत MobNo 9179977597

मनावर। जिला धार।। स्थानीय विद्योदय महाविद्यालय के नव श्रृंगारित परिसर मे नए शिक्षण सत्र में प्रवेशित विद्यार्थियों का प्रवेश उत्सव भारतीय संस्कृति के अनुरूप संपन्न किया गया।प्रवेश उत्सव के आयोजन का मुख्य उद्देश्य उच्च शिक्षा के क्षेत्र में प्रवेश लेने वाले नए विद्यार्थियों को संपूर्ण रूप से उच्च शिक्षा विभाग के नियमों की जानकारी से अवगत कराया जाना है।

Related Articles

इस अवसर पर संस्था प्राचार्य डॉ.अजय वाघे द्वारा उपस्थित विद्यार्थियों को नव संकल्प के साथ उच्च आदर्शों का पालन करते हुए सफलता प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया गया। विद्योदय शिक्षण समिति के सदस्य विपुल गंगवाल, आशीष गंगवाल, विवेक बड़जात्या एवं नितिन नामदेव द्वारा छात्रों के संपूर्ण विकास हेतु आवश्यक संसाधनों की पूर्ति का आश्वासन दिया एवं भविष्य हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की। इसी अवसर पर प्रो. आर.एस. मुकाती, डॉ. माया देवड़ा, प्रो. चेतन शर्मा, प्रो. अनिल मुकाती एवं प्रो. बालाजी अवसरकर द्वारा अपने अपने विभागों के नियमों से छात्रों को अवगत कराया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रो.शिवानी शर्मा ने एवं आभार प्रो. संतोष शर्मा द्वारा व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में तकनीकी सहयोग प्रो.मनीष पाटीदार, प्रो. सचिन पाटीदार एवं संतोष पाटीदार का रहा।

Back to top button
error: Content is protected !!