
*धोरीमन्ना(बाड़मेर):*
बदमाशों ने हिस्ट्रीशीटर की स्कॉर्पियो में तोड़फोड़ की और कैंपर में किडनैप कर ले गए। चलती कार में ही हिस्ट्रीशीटर से जमकर मारपीट करने के बाद उसे घायल हालत में सड़क किनारे फेंककर चले गए। मामला धोरीमन्ना थाना इलाके के खरड़ नाड़ी गांव का है।
एसपी नरेंद्र सिंह मीना ने बताया- जिले के धोरीमन्ना थाने का हिस्ट्रीशीटर रामलाल पुत्र किशनाराम दो दिन पहले ही जेल बाहर आया था। जेल से आते ही रामलाल ने एक कार में तोड़फोड़ की थी। इसे लेकर उसके खिलाफ शुक्रवार रात मुकदमा भी दर्ज हुआ था। शनिवार को दिनेश और उसके साथियों ने कैंपर कार में रामलाल को किडनैप कर लिया। उसे दस्तयाब कर लिया है। एक दो युवकों को डिटेन किया है। बाकी आरोपियों की तलाश कर रहे हैं।
एसपी ने बताया- रंजिश के चलते 5-7 बदमाशों ने यह हमला किया था। बदमाशों ने रामलाल की स्कॉर्पियो कार का पीछा किया। उसकी गाड़ी में तोड़फोड़ की और उसे किडनैप कर मारपीट कर छो़ड़ गए। कैंपर बिना नंबर की थी। सूचना मिलने पर पुलिस ने जिले भर में नाकाबंदी करवाई। करीब 2 घंटे बाद रामलाल जख्मी हालत में रामजी की गोल इलाके में मिला। उसके मिलने पर बाड़मेर एसपी नरेंद्र सिंह मीना भी मौके पर पहुंचे।
हिस्ट्रीशीटर की गाड़ी में तोड़फोड़, मारपीट कर किया किडनैप।
स्कॉर्पियो रुकवाकर की मारपीट
पुलिस के अनुसार- बाड़मेर जिले के धोरीमन्ना थाना इलाके के नेड़ी नाडी गांव निवासी रामलाल पुत्र किशनाराम स्कॉर्पियों से खरड़ नाड़ी गांव की ओर जा रहा था। इस दौरान कैंपर स्कार्पियों का पीछा करने लगी। शाम 4 बजे कैंपर सवार बदमाशों स्कार्पियो को रुकवाया और रामलाल से से मारपीट की।
इसके बाद उसे स्कॉर्पियो से उतारकर कैंपर में डाल ले गए। इस पर आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने जिले भर में हथियारबद्ध नाकाबंदी करवाई। पुलिस को सूचना मिली कि बदमाश गुड़ामालानी की तरफ लेकर भागे हैं। पुलिस की नाकाबंदी देख बदमाश हिस्ट्रीशीटर को रामजी की गोल में छोड़कर भाग गए।
गुड़ामालानी थानाधिकारी मुक्ता पारीक ने रामलाल को दस्तयाब किया