करौलीराजस्थान

सौमली में विधायक एवं कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने की जनसुनवाई, समस्याओं के समाधान का दिया भरोसा

रिपोर्टर अक्षय शर्मा
सूरौठ-

हिंडौन विधायक अनीता जाटव एवं जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शिवराज मीणा ने गांव सौमली में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। इस अवसर पर गांव के लोगों ने विभिन्न समस्याओं के बारे में विधायक एवं जिला अध्यक्ष को अवगत कराया। विधायक जाटव एवं जिला अध्यक्ष मीणा ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि जल्द ही समस्याओं का समाधान कराया जाएगा। हिंडौन देहात ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता प्रमोद तिवाड़ी ने बताया कि क्षेत्रीय विधायक अनीता जाटव एवं कांग्रेस जिला अध्यक्ष शिवराज मीणा ने गांव सौमली में भरत राम डागुर के आवास पर जनसुनवाई की। इस दौरान ग्रामीणों ने गांव के आम रास्ते में जमा गंदे पानी व कीचड़ की समस्या का समाधान करवाने की मांग की। इसके अलावा विभिन्न जन समस्याओं के बारे में विधायक एवं जिला अध्यक्ष को अवगत कराया। इस मौके पर ग्रामीणों ने विधायक जाटव एवं जिलाध्यक्ष मीना का भव्य स्वागत सत्कार किया। गांव के निवासी भरत राम डागुर, शिव सिंह डागुर, बलदेव डागुर, दरब सिंह पटेल, लक्ष्मण सेक्रेटरी, घनश्याम, धारा सिंह, भगवत मास्टर, मानसिंह, महेंद्र सिंह, कैलाश चंद, हजारीलाल, मोहन सिंह आदि ने विधायक एवं जिला अध्यक्ष को गांव की समस्याओं से रूबरू कराया।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!