उत्तर प्रदेशसिद्धार्थनगर 

लोकसभा निर्वाचन की तैयारियों का जिलाधिकारी ने लिया जायज़ा

मण्डी समिति की खराब रोड के निर्माण हेतु अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग एवं सचिव मण्डी समिति को दिया निर्देश

सिद्धार्थनगर. लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल, शान्तिपूर्ण, निष्पक्ष वातावरण में सम्पन्न कराये जाने हेतु पोलिंग पार्टियों के रवानगी स्थल जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के बगल खाली मैदान का जिलाधिकारी पवन अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक प्राची सिंह, मुख्य विकास अधिकारी जयेंद्र कुमार द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिया कि पोलिंग पार्टियों के रवानगी हेतु विधान सभावार ले-आउट तैयार कर ले। गाड़ियों के लिए भी स्थान निर्धारित कर ले, वैरीकेटिंग भी कराने हेतु निर्देश दिया गया तथा अन्य समस्त तैयारियां समय से पूर्ण करे जिससे किसी भी प्रकार की समस्या न हो। ई०वी०एम० रखने एवं मतगणना हेतु अन्य सभी तैयारियों के दृष्टिगत जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा मण्डी समिति सिद्धार्थनगर का निरीक्षण किया गया। मतगणना स्थल का‌ निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मण्डी की खराब रोड के निर्माण हेतु अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग एवं सचिव मण्डी समिति को निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने बैरीकेटिंग एवं जाली लगाने हेतु निर्देश दिया गया। इसके साथ ही साफ-सफाई व्यवस्था ठीक कराने का भी निर्देश दिया गया। मौके पर अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) उमाशंकर, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ, उपजिलाधिकारी नौगढ़ ललित कुमार मिश्र, अधिशासी अभियन्ता लो०नि०वि०(प्रा०ख०) जितेन्द्र सिंह, अब्दुल जब्बार व अन्य संबधित अधिकारी उपस्थित रहे।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!