A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेकोटाराजस्थान

समाज के भाजपाई पदाधिकारीयों का वाल्मीकि समाज ने किया अभिनन्दन

कोटा/ अखण्ड भारत न्यूज(हरीश प्रजापति) :-

समाज के भाजपाई पदाधिकारीयों का वाल्मीकि समाज ने किया अभिनन्दननिगम सहित आगामी अन्य चुनावों में भाजपा के पक्ष में वोट देकर समाज जताएगा इसका आभार-दिनेश सरसिया

निगम सहित आगामी अन्य चुनावों में भाजपा के पक्ष में वोट देकर समाज जताएगा इसका आभार-दिनेश सरसिया ,वाल्मीकि समाज बाबा राम देव मन्दिर नवयुवक मंडल समिति द्वारा नवनियुक्त समाज के भाजपा पदाधिकारियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया ।
मंदिर समिति अध्यक्ष एवं पूर्व नर्सिंग अधीक्षक ओम प्रकाश खजोतिया ने बताया कि विगत दिनों शहर के विभिन्न भाजपा मंडलों की घोषित कार्यकारिणीयों में समाज को जो उचित प्रतिनिधित्व मिला है, उससे हर्षित वाल्मीकि समाज द्वारा समाज के नवनियुक्त पदाधिकारियों का सम्मान इंद्रा गांधी नगर,डीसीएम पवार हाउस बाबा रामदेव मन्दिर पर रखा गया ।
मंदिर समिति द्वारा भाजपा स्टेशन मंडल अध्यक्ष दिनेश सरसिया,उद्योग नगर मण्डल मंत्री रणजीत वाल्मीकि,कार्यकारिणी सदस्य कैप्टन सुरेश वाल्मीकि, उपाध्यक्ष अशोक पचेरवाल,युवा प्रमुख पंकज घेंघट का साफा पहनाकर,फूल मालाओं से स्वागत,सम्मान किया गया। समिति द्वारा ब्लॉक अध्यक्ष विनोद बूर्ट का भी सम्मान किया गया।
इस अवसर पर अपने सम्भोधन में स्टेशन मण्डल अध्यक्ष दिनेश सरसिया ने कहा कि समाज की युवा पीढ़ी का लंबे समय से भाजपा में सक्रिय एवं निर्णायक योगदान के कारण ही शीर्ष नेतृत्व ने इस बार मुख्य बॉडी में उचित प्रतिनिधित्व देकर समाज का मान बढ़ाया है । समाज भी इस मान को आगामी निगम सहित सभी चुनावों में भाजपा के पक्ष के वोट देकर अपना आभार जताएगा।
दिनेश सरसिया ने इन सभी नियुक्तियों पर माननीय लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला जी,समाजसेवी हरिकृष्ण बिरला जी, जिलाध्यक्ष राकेश जैन जी का आभार जताया।
उद्योग नगर मण्डल मंत्री रणजीत वाल्मीकि,सदस्य कैप्टन सुरेश वाल्मीकि ने भी अपने उदबोधन में शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया।

इस अवसर पर ओम प्रकाश खजोतिया, राम दयाल संगत, बाबा राम दयाल धूलिया,राम दयाल नकवाल,घनश्याम खोड़ा महावीर कलोसिया,लक्ष्मण सरसिया,महावीर घेंघट,स्वास्थ्य निरीक्षक भारत धुलिया,मुकेश जी,बाबू लाल जी ,नरेंद्र लाला, रामा अवतार पंवार,कालू तेजी,राजू चंडालिया, कालू जी पंवार,राम लखन पंवार आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

 

 

 

Back to top button
error: Content is protected !!