
रिपोर्टर दीपक शर्मा बामनवास
दौसा। जेवीवीएनएल विभाग से बीएल मीना अधिशासी अभियंता और ग्राम सिंडोली के प्राचार्य पद से सेवानिवृत हुए कल्याण सहाय मीणा के सेवानिवृत्ति होने पर उनको बधाई देते हुए कर्मचारी महासंघ के जिला अध्यक्ष भगवान वर्मा ने बताया कि दोनों ही अधिकारी कुशल प्रशासक मृदुल वासी और मिलनसार व्यक्तित्व के धनी है। उन्होंने अपने सर्विस काल में सब लोगों को और गरीब लोगों को विशेष रूप से धैर्य से सुना और उनके काम के समाचार करने की पूरी चेष्टा की इसके लिए वह धन्यवाद के पात्र है मैं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं भगवान से प्रार्थना करतू कि वह परिवार सहित मंगलमय रहे भगवान उनको लंबी उम्र दे स्वस्थ रहें और शेष जीवन में समाज में नई दिशा देने का कार्य करते रहे पुनः बधाई एवं शुभकामनाएं बधाई देने वालों में मासिक के पदाधिकारी में जिला संयोजक एन आर बालोत, अशोक भागोती,हजारीलाल मीणा, वैद्य कैलाश महेरिया, सुनीता मीणा प्रहलाद फटक्या, देवी सहाय मीना, आदि साथियों सहित संबंधित विभाग के कर्मचारियों ने माला एवं साफा पहना कर बधाई दी।