दौसाराजस्थान

निर्माणाधीन श्री श्याम मंदिर निर्माण को लेकर हुए महत्वपूर्ण निर्णय, सदस्यता प्राप्ति की अविस्मरणीय पहल

रिपोर्टर: दीपक शर्मा बामनवास

दौसा : नांगल राजावतान परिक्षेत्र के राजपुरा कोठया ब्राह्मणन में श्री श्याम बाबा मंदिर निर्माण के संबंध में 20 जुलाई 2025 रविवार को श्री श्याम बाबा मंदिर परिसर में बैठक आयोजित हुई। श्री श्याम सरकार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सर्व प्रथम अब तक के सभी भामाशाहों द्वारा दिए गए सहयोग के लिए उनका आभार प्रकट किया गया। तथा इसी कड़ी में श्री रामलला मंदिर सेवा समिति अयोध्या धाम के अध्यक्ष डॉ श्री राजानंद जी शास्त्री द्वारा चमत्कारेश्वर महादेव मंदिर की RCC हेतु 151101 रूपये की सहयोग राशि दी इस उपलक्ष्य में उपस्थित संपूर्ण श्याम भक्तों ने श्री श्याम जयकारे लगाकर उनके ओर परिवार की मंगल कामनाएं की। साथ ही श्री श्याम बाबा की पोशाक हेतु 5100- 5100 रु भेट करने वाले श्याम प्रेमी श्री महर्षि गौतम आश्रम सेवा समिति खुर्रा के अध्यक्ष श्री प्रेम शंकर जी सुखानंदपुरा तथा श्याम प्रेमी श्री महर्षि गौतम नई दिशा सेवा समिति ,आगरा रोड जयपुर के अध्यक्ष श्री राजेंद्र कुमार शर्मा नारोली चौड़ का बैठक में उपस्थित श्याम भक्तों ने जयकारे लगाकर उन पर श्री श्याम बाबा का आशीर्वाद बना रहे की कामना की अर्जी बाबा के समक्ष रखी।
बैठक में सर्व सम्मति से सेवा समिति पंजीकरण,वर्ष भर के कार्यक्रम, पाटोत्सव, भामाशाह सम्मान कार्यक्रम,रामदरबार सहित अन्य देवों की प्रतिष्ठा,सदस्यता, आदि पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।
बैठक में आजीवन संरक्षक हेतु ११००० हजार रुपए सहयोग एवं द्विवार्षिक सदस्यता हेतु ११०० रु सहयोग राशि पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। बैठक में श्री खुर्रा समिति के मंत्री श्री मुकेश कुमार गौतम नारोली चौड़ ने पहल करते हुए सर्वप्रथम ११००० रुपए श्री श्यामबाबा के चरणों में भेट कर आजीवन संरक्षक सदस्यता ग्रहण की तत्पश्चात बैठक में उपस्थित श्री सीताराम शर्मा, श्री रामधन शर्मा,श्री महेश कुमार शर्मा,श्री,रामावतार शर्मा टिंकू, श्री श्यामलाल शर्मा , भाजपा नेता डॉ श्री लोकेश चतुर्वेदी, बद्रिकाश्रम ट्रस्ट पीठाधीश्वर ओर बावन फीट हनुमान जी जयपुर के प्रधान महंत श्री रामजी जोशी ,श्री उमाशंकर जी गौतम छारेडा ने बैठक में ही आजीवन संरक्षक सदस्यता ग्रहण की। इसी संदर्भ में द्विवर्षीय सदस्यता के लिए ११०० रु सहयोग देकर श्री दिनेश शर्मा, श्री हेमंत शर्मा श्री हितेश गौतम,श्री राजेंद्र शर्मा, श्री रमाकांत शर्मा,श्री गिरिराज शर्मा,श्री प्रदीप शर्मा,श्री प्रवीण गौतम,श्री हेमकांत शर्मा,श्री राकेश शर्मा,श्री उमेश शर्मा, श्री अविनाश शर्मा, श्री अभय शर्मा,श्री संदीप शर्मा,श्री शुभम् गौतम, आदि ने द्विवार्षिक सदस्यता ग्रहण की।
बैठक में वर्ष भर आयोजित किए जाने वाले कार्यकमों का सर्व सम्मति से निर्णय किया गया।
बैठक में वरिष्ठ श्याम प्रेमी श्री के एल गौतम जी द्वारा दिए अति सुंदर सुझाव मंदिर निर्माण में सहयोग दे चुके भामाशाहों के नाम मंदिर प्रांगण में पट्टिका पर उल्लेखित किए जाए। इस सुझाव का उपस्थित सभी श्याम भक्तों ने ताली बजाकर सर्वसम्मति से मंजूरी प्रदान की एवं श्री के एल गौतम जी का इस सुझाव के लिए सभी ने प्रशंसा की। कार्यक्रमों की तारीख,संपूर्ण मंदिर निर्माण का प्लान एवं उसकी लागत, भजन संध्या, जन्मोत्सव, श्रृंगार, अन्नकूट, पौष महोत्सव, फाल्गुन महोत्सव, जन्मोत्सव, एकादशी विशेष श्रृंगार, पोशाक, नित्य प्रसाद व्यवस्था, विशेष कार्यक्रमों पर मेला इत्यादि अन्य विषयों पर सर्व सम्मति से निर्णय लिए गए।
बैठक मे श्री सीताराम शर्मा, श्री रामधन शर्मा, ठा.श्री भंवर सिंह जी, ठा.श्री जयसिंह जी, ठा श्री पैप सिंह जी, ठा श्री रामसिंह जी ठा श्री मानसिंह जी, श्री बजरंग लाल शर्मा, श्री महेश शर्मा,श्री श्यामलाल शर्मा, श्री दयाशंकर शर्मा, श्री हरिनारायण शर्मा, श्री उमाशंकर जी गौतम, श्री मुकेश कुमार जी गौतम, श्री रामावतार शर्मा, श्री राजेंद्र शर्मा,श्री रमाकांत शर्मा, सहित भारी संख्या में श्याम भक्तों की उपस्थिति रही। बैठक सम्पन्न होने के पश्चात श्री अविनाश शर्मा द्वारा उनके विवाह वर्षगांठ के उपलक्ष्य में मंदिर प्रांगण में सभी भक्तों को दाल बाटी की स्वादिष्ट भोजन पंगत में बैठाकर श्याम प्रसादी का सभी को सौभाग्य प्राप्त हुआ। सभी श्याम भक्तों ने इस अवसर पर श्याम बाबा से दंपत्ति पर मंगल आशीर्वाद बनाए रखने की कामना की।

Related Articles
Back to top button
error: Content is protected !!