नोहरराजस्थानहनुमानगढ़

आरिफ टाक को बनाया अल्प संख्यक विभाग श्री गंगानगरवका प्रभारी।

इष्ट मित्रों में खुशी का माहौल

  1. …………………………………. मोहरसिंह,नोहर,जिला,हनुमानगढ़। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग द्वारा नोहर निवासी आरिफ मोहम्मद टाक को श्रीगंगानगर का अल्पसंख्य प्रभारी बनाया गया हैं। यह नियुक्ति उनको राजस्थान कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष एम डी चोपदार द्वारा दी गई हैं। सभी इष्ट मित्रों ने आरिफ टाक को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। साथियों ने आरिफ टाक का माला मानकर स्वागत किया व सभी साथियों ने खुशी जाहिर की। आरिफ टाक ने कहा कि जो जिम्मेदारी मुझे दी गई है ,उसका निर्वहन मै पूरी निष्ठा के साथ करूंगा।

Back to top button
error: Content is protected !!