जिला प्रशासन व चिकित्सा विभाग के अधिकारियों ने चिकित्सा संस्थाओं का निरीक्षण
चिकित्सा संस्थानों में मिली चौकस सुविधाएं

सीकर. प्रदेश में चल रहे लू तापघात के प्रकोप को देखते हुए प्रशासन व चिकित्सा विभाग अलर्ट है। अवकाश के दिन रविवार को प्रशासन व चिकित्सा विभाग के अधिकारियों ने चिकित्सा संस्थानों का निरीक्षण किया। संस्थाओं में लू तापघात से पीड़ित रोगियों के लिए वार्ड, बैड आरक्षित हैं। साथ ही एसी, कूलर, पंखे चालू हालत में मिले। संस्थाओं में माकूल पीने कके पानी की सुविधा है। जिन सीएचसी में चिकित्सक कम हैं वहां ऑन काल पर डॉक्टर की व्यवस्था हैं। निरीक्षण के दौरान सभी संस्थाओं पर चिकित्सक मौजूद मिले।
जिला कलेक्टर के निर्देश पर चेक लिस्ट के अनुसार प्रशासन व चिकित्सा विभाग के अधिकारियों ने चिकित्सा संस्थानों में लू तापघात से संबंधित आवश्यक व्यवस्थाओं, एसी-कुलर, एम्बुलेंस मेडिकल स्टाफ की उपस्थिति, पेयजल एवं विद्युत की आपूर्ति, ओआरएस सहित आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सहित अन्य सभी व्यवस्थाओं की जांच की। संस्थाओं में सभी व्यवस्थाएं पुख्ता पाई गई।
जिला कलेक्टर कमर उल जमान चौधरी ने रविवार को पिपराली सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल में दवाइयां की उपलब्धता, जांच व उपकरणों के रखरखाव का जायजा लिया। वार्ड में जाकर व्यवस्थाएं देखी और भर्ती रोगियों से फिडबैक लिया। यहां संतोषजनक सुविधाएं पाई गई।
खंडेला उपखंड अधिकारी दीपांशु सांगवान ने उप जिला अस्पताल खंडेला एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दादिया रामपुरा का निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि उप जिला अस्पताल खंडेला एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दादिया रामपुरा में चिकित्सा व्यवस्थाएं संतोषजनक मिली।
लक्ष्मणगढ़ उपखंड अधिकारी मोहर सिंह मीणा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बलारा का निरीक्षण किया। इसमें हीट वेव, ब्लू एवं गर्मी से संबंधित आवश्यक चिकित्सा व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया तथा स्वास्थ्य केंद्र प्रभारियों को पाबंद किया कि गर्मी के इस मौसम में मेडिकल स्टाफ की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए। अन्य सुविधाएं सुचारू मिली।
उपखंड अधिकारी सीकर जय कौशिक ने सीएमएचओ डॉ. निर्मल सिंह, बीसीएमओ पिपराली डॉ. अजीत शर्मा ने बाजौर पीएचसी का निरीक्षण कर लू तापघात से बचाव के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया और तमाम व्यवस्थाएं बेहतर मिली।
दांतारामगढ़ उपखण्ड अधिकारी गोविन्द भींचर ने लोसल सीएचसी का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को जायजा लिया और संतोषप्रद सुविधाएं मिली।
इधर, चिकित्सा विभाग के जिला व ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों ने जिले की संस्थाओं का निरीक्षण कर लू तापघात से संबंधित किए गए इंतजाम को परखा। अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. हर्षल चौधरी ने फतेहपुर ब्लॉक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गारिण्डा, पीएचसी हरसावा बड़ा, बिरानियां व दांतरू का निरीक्षण किया। जिला क्वालिटी सेल सदस्य नरेश लमोरिया भी उपस्थित रहे। डिप्टी सीएमएचओ डॉ. अशोक महरिया ने सीएचसी रींगस, जाजोद, पीएचसी ठिकरिया, गोरिया, बामणवास का निरीक्षण किया। उनके साथ एफसीएलओ मुकेश सैनी थे।
जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. छोटेलाल गढ़वाल, बीसीएमओ डॉ. शीशराम, बीपीएम विकास तुनवाल ने लक्ष्मणगढ़ अरबन पीएचसी, सीएचसी खिरवा, बलारा में रोगियों के लिए की गई व्यवस्थाओं को परखा। बीसीएमओ दांता डॉ. अश्विनी कुमार स्वामी ने दांता ब्लॉक के पीएचसी खूड़, उमाड़ा, दांतारामगढ, रूपगढ, सीएचसी दांता का निरीक्षण किया। बीसीएमओ फतेहपुर डॉ दलीप सिंह ने फतेहपुर के तेली मोहल्ला में संचालित जनता क्लिनिक और पीएचसी जालेउ का निरीक्षण किया। खण्डेला बीसीएमओ डॉ. नरेश पारीक ने पीएचसी चौकड़ी और होद का निरीक्षण किया।
बीसीएमओ कूदन डॉ. कुलदीप दानोदिया ने पीएचसी दूजोद, काशी का बास और कुण्डलपुर का निरीक्षण किया। सभी संस्थानों में लू तापघात के रोगियों के लिए वार्ड बने हुआ हैं। वार्ड में कूलर, पंखे लगे हैं तथा संस्थानों में पीने के पानी की व्यवस्था की गई है। पर्याप्त मात्रा में दवाइयों मिली। सभी संस्थाओं में बेहतर प्रबंध मिले।