http://मोहरसिंह, नोहर,जिला,हनुमानगढ़,राजस्थान। ..................................... मरु प्रदेश में हुई अतिवृष्टि से चारो और हाहाकार मच गया और जन जीवन अस्त व्यस्त हैं। इंडियन नेशनल लोकदल के राजस्थन प्रदेश अध्यक्ष जयबीर गोदारा ने सरकार से मांग की है कि किसानों को उचित मुआवजा दिया जाए । गोदारा ने बताया कि किसानों की फसलें बर्बाद हो गई हैं तथा शहरी क्षेत्रों में भी आमजन को भारी नुक़सान उठाना पड़ा है। ल जल भराव, मकानों के नुकसान और बुनियादी ढाँचे की क्षति के कारण जनता त्रस्त है। इनेलो राजस्थान प्रदेश की सरकार से मांग करती है कि राज्य सरकार तुरंत प्रभाव से राहत कार्य शुरू करे तथा प्रभावित किसानों को उचित मुआवज़ा प्रदान करे,साथ ही जिन शहरी इलाक़ों में लोगों की संपत्ति का नुकसान हुआ है, वहाँ के परिवारों को भी तात्कालिक सहायता उपलब्ध करवाई जाए। किसानों की फसल हानि का सर्वे जल्द से जल्द करवाया जाए और हर प्रभावित किसान के खाते में सीधे आर्थिक सहायता दी जाए, ताकि वे अपने परिवार का भरण-पोषण कर सकें और आने वाले समय में खेती के लिए तैयार हो सकें। जयबीर गोदारा इनेलो राजस्थान हमेशा किसानों और आम जनता की आवाज़ उठाती रही है और आगे भी जनता के हक़ की लड़ाई लड़ेगी।