
‘वाराणसी से रिपोर्ट’
“श्याम सुन्दर जायसवाल”
गंगा महोत्सव में सीढ़ी पर बैठने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट ,
वाराणसी। प्राप्त जानकारी के अनुसार राजघाट पर चल रहे गंगा महोत्सव के दौरान मंगलवार की शाम संगीत समारोह देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ी थी। इसी बीच सीढ़ी पर बैठने को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हो गई, जो कुछ ही देर में मारपीट में बदल गई।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत कराया। इंस्पेक्टर आदमपुर विमल मिश्रा ने बताया कि दो युवकों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। ,
