
रिपोर्टर मनमोहन गुप्ता कामां 9783029649
राधाष्टमी आज ,कामवन के प्रमुख मंदिरों में हुए विभिन्न कार्यक्रम
कामां डीग जिले के कस्वा कामां कामवन धाम के प्रमुख मंदिरों में राधाष्टमी पर्व बड़े धूमधाम से मनाया गया !
मंदिर श्री गोविंद देव जी वृंदा रानी के भक्त योगेश मंगला व पुजारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि सुबह 5 बजे राधा रानी का अभिषेक हुआ व सुबह 10 बजे उत्सव ,भजन कीर्तन व प्रसादी वितरित भी किया गया ! साथ की साथ खिलोने का भी वितरण का कार्यक्रम भी किया गया !! योगेश मंगला ने बताया कि दोपहर बाद बच्चो के सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में बच्चों ने अपनी विभिन्न वेशभूषा में राधा कृष्ण वेशभूषा में कार्यक्रम में अनेको प्रस्तुति दी जिसमे बच्चो सहित महिलाओं ने भी अपना सहयोग दिया ! बच्चों की इस रूप में प्रस्तुति देख महिलाएं भाव विभोर हो आनंदित हो उठी !
हम आपको बता दे कि राधाअष्टमी एक महत्वपूर्ण हिंदू त्योहार है, जो भगवान श्री कृष्ण की प्रिय संगिनी राधा रानी के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है। यह त्योहार भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है।
*राधाअष्टमी का महत्व:*
1. *राधा और कृष्ण की प्रेम कहानी*: राधाअष्टमी राधा और कृष्ण की प्रेम कहानी को दर्शाता है, जो भक्ति और प्रेम का प्रतीक है।
2. *भक्ति और पूजा*: इस दिन भक्त राधा रानी की पूजा करते हैं और उनकी भक्ति का प्रदर्शन करते हैं।
3. *वृंदावन और बरसाना*: राधाअष्टमी वृंदावन और बरसाना जैसे स्थानों पर विशेष रूप से मनाया जाता है, जो राधा और कृष्ण के जीवन से जुड़े हुए हैं।
राधाअष्टमी के दौरान किए जाने वाले कार्य:*
1. *पूजा और आरती*: राधा रानी की पूजा और आरती की जाती है।
2. *भजन और कीर्तन*: भजन और कीर्तन के माध्यम से राधा रानी की भक्ति का प्रदर्शन किया जाता है।
3. *दान और पुण्य*: दान और पुण्य के कार्य किए जाते हैं ताकि राधा रानी की कृपा प्राप्त हो।