
जन्माष्टमी पर शहर में निकाली गई शोभायात्रा, सैकड़ों श्रद्धालु उत्साह पूर्वक रहे शामिल
राधा रानी के मोहिनी रूप में बच्चे रहे आकर्षण का केंद्र
जहानाबाद/रणजीत कुमार। जन्माष्टमी पर शहर में धूमधाम से मनाई गई जिसमें राधारानी के आकर्षक स्वरूप में बच्चों ने बिखेरा जलवा।
विशाल शोभायात्रा निकाली गई, रथयात्रा में घोड़े सहित रथ में सवार राधा कृष्ण के साथ साथ सैकड़ों श्रद्धालु नाचते गाते हुए शहर में स्थित प्रमुख मार्गो पर पदयात्रा निकाली गई। शोभायात्रा राजबाजार से निकलकर पटना गया मुख्य मार्ग होते हुए काको मोड़ के समीप स्थित दुर्गा मंदिर में पूजा अर्चना की गई। जहां सभी श्रद्धालुओं द्वारा श्री कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाई गई। वहीं विभिन्न देवालय में कृष्ण जन्मोत्सव पर उत्साह पूर्ण कार्यक्रम आयोजित किए गए। साथ ही पूरे विधि विधान से निष्ठापूर्वक जन्मोत्सव मनाया गया।