
विशाल समरसता संकल्प कावड़ यात्रा
रिपोर्टर दिलीप कुमरावत MobNo 9179977597
मनावर। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी समरसता संकल्प महा कावड़ यात्रा गोपाल कन्नौज मित्र मंडल द्वारा 28 जुलाई 2025 श्रावण सोमवार को प्रातः 08 बजे से वराह नगर बड़ा बड़दा से हनुमंतेश्वर महादेव मंदिर, हनुमंत्या ( तह. मनावर ) तक निकाली जाएगी। कावड़ यात्री देवादिदेव महादेव का मां नर्मदा के पवित्र जल से रुद्र जलाभिषेक करेंगे। पश्चात् विशाल भण्डारा सायं 5 बजे श्री हनुमन्तेश्वर महादेव मंदिर हनुमन्त्या में होगा। कावड़ यात्रा का यह 14 वा वर्ष है। भाजपा नेता गोपाल कन्नौज ने इसकी शुरुआत की थी जो अनवरत जारी है। 17 किलोमीटर लंबी कावड़ यात्रा है। यह क्षेत्र की सबसे बड़ी कावड़ यात्रा है। हजारों की संख्या में कावड़ यात्री सम्मिलित होते है।
भाजपा नेता और जिला पंचायत सदस्य शिवराम कन्नौज ने बताया कि कावड़ यात्रा में भक्ति के साथ सामाजिक समरसता का अदभुत संगम देखने को मिलता है। पवित्र पावन श्रावण मास के तीसरे सोमवार 28 जुलाई 2025 को निकलने वाली इस विशाल समरसता संकल्प कावड़ यात्रा में देवास के सुप्रसिद्ध भजन गायक विजय चौहान, भजन गायिका संस्कृति शानदार भजनों की चलित प्रस्तुति देंगे। कावड़ यात्रा के दौरान स्पेशल आदिवासी नृत्य, आकर्षक झांकीयां, ढोल ताशे, बैंड बाजें और लोक नर्तक दल शामिल रहेंगे। जगह जगह ग्राम वासियों द्वारा स्वागत किया जाएगा। क्षेत्र की सुख, शान्ति, समृद्धि की कामना लिए इस दिव्य एवं भव्य समरसता संकल्प कावड यात्रा में सामाजिक समरसता, धर्म रक्षा, पर्यावरण संरक्षण, गौ रक्षा, कुटुम्ब प्रबोधन, नागरिक कर्तव्य, स्वदेशी एवं स्व का बोध का संकल्प लेंगे।
_____________________
विशाल कांवड़ यात्रा
नर्मदा तट सेमल्दा से लुन्हेरा सड़क तक
पूर्व सांसद छतरसिंह दरबार और उदयराज सिंह दरबार ( गोलू दरबार ) के नेतृत्व में विशाल कावड़ यात्रा निकाली जाएगी। श्रावण के तीसरे सोमवार 28 जुलाई को सेमल्दा स्थित मां नर्मदा नदी से ग्राम लून्हेरा सड़क तक निकाली जाएगी।
यतेंद्रपालसिंह दरबार (बब्बू दादा) ने जानकारी देते हुए कहा कि 21 किलोमीटर लंबी विशाल कांवड़ यात्रा में अंचल के धर्मालुजन बड़ी तादाद में सम्मिलित होकर बाबा भोलेनाथ की भक्तिभाव से आराधना करते है। कावड़ यात्रा का जगह जगह भव्य स्वागत सम्मान किया जाएगा। सेमल्दा से लून्हेरा सड़क तक पहुंचने के बाद वहां पर स्थित मनोकामनेश्वर शिवालय में कावड़ यात्रीयो द्वारा मां नर्मदा के पवित्र जल से जलाभिषेक किया जाएगा। कावड़ यात्रीयो के लिए जगह जगह शुद्ध पेयजल और फलाहार की व्यवस्था आयोजक समिति द्वारा की गई है। दरबार मित्र मंडल ने भारी तादाद में सम्मिलित होकर धर्मलाभ लेने की अपील की।
___________________
बंक नाथ अटल दरबार की भव्य पालकी
श्रावण माह के तीसरे सोमवार को बंकनाथ अटल दरबार की भव्य पालकी परम्परागत मार्ग से धूमधाम से निकाली जाएगी। इस बार महावीर व्यायामशाला का अखाड़ा मुख्य आकर्षण का केंद रहेगा। जगह जगह धर्मालुजनों द्वारा बाबा बंकनाथ अटल दरबार की आराधना की जाती है। सादर बाजार स्थित गुप्तेश्वर कांच मंदिर, नरसिंह मंदिर, खेड़ापति हनुमान बाबा सा का मंदिर समिति द्वारा भव्य आगवानी की जाती है।