
रिपोर्टर: दीपक शर्मा बामनवास
दौसा/लालसोट
हरियाली तीज के पावन पर्व पर राजस्थान सरकार के हरियालो राजस्थान -एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत दाधीच फार्म हाउस अजबपुरा तहसील लालसोट जिला दौसा पर भाजपा कार्यकर्ता महेश दाधीचके सानिध्य में रामगोपाल सुरेश चंद, राजेश कुमार,भावना अक्षिता दाधीच आदि ने वृक्षारोपण किया साथ ही माननीय यसस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मन की बात कार्यक्रम को बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने सुना।