
लालगंज प्रतापगढ़। शादी का झांसा देकर किशोरी को एक युवक भगा ले गया। किशोरी की मां की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। लालगंज कोतवाली के छोटी पयागीपुर निवासी एक महिला ने पुलिस को तहरीर देकर कहा है कि उसकी बेटी को अगई के चोप सिंह का पुरवा निवासी नागेंद्र सरोज ने पंद्रह अप्रैल को शादी का झांसा देकर अपने साथ भगा ले गया। पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ अपहरण के आरोप में केस दर्ज किया गया है। प्रभारी निरीक्षक अवन कुमार दीक्षित ने बताया कि केस दर्ज कर किशोरी की तलाश की जा रही है।