A2Z सभी खबर सभी जिले की

जिला स्तरीय वन महोत्सव आयोजित, प्रभारी सचिव ने किया पौधारोपण

हरियाली तीज पर जिलेभर में लगाए 5 लाख 68 हजार पौधे

रिपोर्टर: दीपक शर्मा बामनवास

दौसा, 27 जुलाई। ‘हरियालो राजस्थान’ महा अभियान के अन्तर्गत हरियाली तीज के अवसर पर रविवार को जिलेभर में विशेष पौधारोपण अभियान चलाकर 5 लाख 68 हजार 63 पौधे लगाए गए। जिला प्रभारी सचिव भवानी सिंह देथा की उपस्थिति में पुलिस लाइन स्थित ग्राउंड में जिला स्तरीय वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

Related Articles

इस अवसर पर जिला प्रभारी सचिव भवानीसिंह देथा, बांदीकुई विधायक भागचंद टांकड़ा, जिला कलक्टर देवेन्द्र कुमार, नगर परिषद सभापति कल्पना जैमन, पुलिस अधीक्षक सागर, उप वन संरक्षक अजित उचोई तथा अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों ने विभिन्न किस्म के पौधे लगाए।

इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बांदीकुई विधायक भागचंद टांकड़ा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ और मुख्यमंत्री ने ‘हरियालो राजस्थान’ महा अभियान चलाकर देश-प्रदेश को हरा-भरा बनाने का संकल्प लिया है। उनके इस सपने को हम सब मिलकर ही साकार कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि जिले को हरा-भरा बनाने के लिए हर जन को भागीदार बनना चाहिए। उन्होंने प्रकृति के संरक्षण पर बल देते हुए कहा कि यदि धरती पर पेड़-पौधे पर्याप्त मात्रा में है और प्रकृति का सही संतुलन बना हुआ है तो ही हमारा अस्तित्व है, अन्यथा जीवन की कल्पना ही असंभव है। इसलिए हर व्यक्ति अधिक से अधिक पौधे लगाए और उन्हें पेड़ बनाएं। उन्होंने कहा कि केवल पेड़ लगाना बड़ी बात नहीं है, उनकी समुचित सुरक्षा और उचित देखभाल करते हुए पेड़ बनाना ज्यादा महत्वपूर्ण है।

जिला कलक्टर देवेन्द्र कुमार ने बताया कि केन्द्र सरकार के ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान से प्रेरणा लेते हुए राज्य सरकार ने ‘हरियालो राजस्थान’ महा अभियान शुरू किया है। उसी के तहत पर्यावरण संरक्षण एवं हरित क्षेत्र के विस्तार के लिए राज्यभर में वन महोत्सव का आयोजन किया गया। आमजन को पौधारोपण के प्रति जागरूक करने के लिए दौसा में भी वन महोत्सव आयोजित किया गया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा अनुरूप जिला एवं ब्लॉक के साथ ग्राम स्तर तक पौधारोपण कर हर व्यक्ति को इस अभियान से जोड़ते हुए इसे जन अभियान का स्वरूप दिया गया है। जनप्रतिनिधियों, विभिन्न विभागों एवं विद्यार्थियों के सहयोग से आज गांव-गांव में उत्सव के रूप में पौधारोपण किया गया है, जिससे आमजन पौधों की महता के प्रति जागरूक होंगे और जिले को हरा-भरा बनाने में कामयाबी मिलेगी।

उप वन संरक्षक अजित उचोई ने अभियान की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि इस वर्ष ‘हरियालो राजस्थान’ अभियान के तहत जिले में 17 लाख से अधिक पौधे लगाने का लक्ष्य तय किया गया है, जिनमें से दस लाख से ज्यादा पौधे लगाए जा चुके हैं। वन विभाग ने 700 हेक्टेयर क्षेत्र में पौधारोपण किया है। आज हरियाली तीज पर प्रदेशव्यापी विशेष अभियान के तहत जिले में विभिन्न विभागों की ओर से ग्राम पंचायतों, स्कूलों, राजकीय कार्यालय परिसरों, वन भूमि एवं अन्य सार्वजनिक जमीन पर विभिन्न किस्म के 5 लाख 68 हजार 63 पौधे लगाए गए हैं।

उप वन संरक्षक अजित उचोई ने विभागवार पौधारोपण की जानकारी देते हुए बताया कि शिक्षा विभाग ने सर्वाधिक 2 लाख 43 हजार 526 पौधे लगाए हैं। इसी प्रकार पंचायती राज विभाग ने 1 लाख 36 हजार 31, नगरीय निकायों ने 64 हजार 700, वन विभाग ने 56 हजार 550, सार्वजनिक निर्माण विभाग ने 4 हजार 470, कृषि एवं उद्यान विभाग ने 29 हजार 200, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने 4529, जलग्रहण विभाग ने 19 हजार 80, सिंचाई विभाग ने 2678 एवं विद्युत वितरण निगम ने 5199 तथा जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ने 2100 पौधे लगाए हैं।

इस दौरान कार्यक्रम में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नरेन्द्र कुमार मीणा, अतिरिक्त जिला कलक्टर रामस्वरूप चौहान, अतिरिक्त जिला कलक्टर लालसोट मनमोहन मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुरुशरण राव, नगर परिषद आयुक्त कमलेश मीणा, उपखंड अधिकारी मूलचंद लूनिया, पुलिस उपाधीक्षक रवि शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कार्मिक एवं आमजन उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!