A2Z सभी खबर सभी जिले की

विभिन्न धार्मिक संस्थाओं एवं मंदिरों में लगभग 120000 /- रूपये की दान राशि अर्पित

 

प्रतिभावान छात्रा को मुख्यमंत्री द्वारा दिया गया था लैपटॉप : अन्नदान एवं पगड़ी कार्यक्रम


रिपोर्टर दिलीप कुमरावत MobNo 9179977597

मनावर।(जिला धार) गत दिनों नगर के राजेश चौपडिया (श्री राम मेडिकल) की सुपुत्री स्वर्गीय कु. “प्रियांशी चौपडिया” (कुक्कू) का दिनांक 17 जुलाई को आकस्मिक प्रभु मिलन हो गया था। जिसका 27 जुलाई को अन्नदान एवं पगड़ी कार्यक्रम किया गया। नगरपालिका अध्यक्ष एवं पाटीदार समाज मनावर के वरिष्ठ अजय पाटीदार, नगर के वरिष्ठ उद्योगपति एवं पाटीदार समाज मनावर के वरिष्ठ सुरेश पाटीदार (गढ़ी वाले) एवं समाज जनों द्वारा दिवंगत बिटिया को पुष्पांजलि दी गई।

Related Articles

इस अवसर पर आयोजित अन्नदान एवं पगड़ी कार्यक्रम में होनहार प्रतिभावान बिटिया स्वर्गीय “प्रियांशी चौपड़िया” (कुक्कू) की स्मृति में पिताजी राजेश चौपडिया, ताऊजी देवदास चौपड़िया एवं निर्मल चौपड़िया (राम मेडिकल) द्वारा नगर एवं आसपास के विभिन्न मंदिरों श्रीराम मंदिर (पाटीदार समाज,मनावर), बंकनाथ मंदिर में सदाव्रत हेतु बंकनाथ मंदिर शाही सवारी हेतु मानता गणेश मंदिर (काली किराय), मंगला देवी मंदिर, चामुंडा मंदिर (गुलाटी रोड), शनि मंदिर धार रोड़, नर्मदा मंदिर (अटल दरबार), जागेश्वर मंदिर (राधारमण कॉलोनी), श्री भैरवान मंदिर जुनी मनावर श्री हनुमान मंदिर (सांगी बावड़ी), उत्तर मुखी हनुमान मंदिर ठनगांव, स्वामी नारायण मंदिर सिलकुआ, श्री आई माता मंदिर सिलकुआ में भोग एवं निर्माण सहित नगर की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं श्री हरि सेवा संस्थान, रोटी बैंक एवं गोकुलधाम गौशाला मे क्रमश: 11000 एवं 5100 की दान राशि भेंट की गई। तथा दिवंगत बिटिया को समाजजनों द्वारा मौन रखकर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।

उल्लेखनीय है कि प्रतिभावान छात्रा को 12वीं कक्षा में मुख्यमंत्री द्वारा लैपटॉप दिया गया था। जिला चिकित्सालय मंदसौर में डॉक्टर के पद पर नियुक्ति भी हुई थी। कार्यक्रम का संचालन सचिन पाटीदार द्वारा किया गया।

Back to top button
error: Content is protected !!