A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेछत्तीसगढ़

नये भारत का नया कानून स्वागत कार्यक्रम आयोजित…. थाना सरसींवा

 सारंगढ़ संवाददाता -चित्रसेन घृतलहरे

थाना सरसींवा में नये भारत का नया कानून स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया ।

न्याय व्यवस्था में सुधार को मिलेगा बल

 

Related Articles

सरसींवा । भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम सोमवार से देश में लागू हो गए। गृह मंत्रालय के मुताबिक, इस बदलाव से एक ऐसी प्रणाली स्थापित होगी जिससे तीन साल में किसी भी पीड़ित को न्याय मिल सकेगा। तीनों कानून संसद ने पिछले साल शीतकालीन सत्र में पारित किए थे। नए कानून देश में ब्रिटिश राज से चले आ रहे इंडियन पीनल कोड (आईपीसी), दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) और एविडेंस एक्ट की जगह आये है ।


ज्ञात हो कि 1 जुलाई 2024 से लागू होने वाले नए कानून के स्वागत और आम लोगो को जानकारी देने के तारतम्य में थाना सरसींवा में नये भारत का नया कानून स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया । उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से एसडीओपी विजय ठाकुर एवं थाना प्रभारी टीकाराम खटकर ने उपस्थित प्रबुद्धजनों ,जनप्रतिनिधियों, पत्रकारों, पंच सरपंचों,कोटवार ,क्षेत्र के बुद्धिजीवियों एवं गणमान्य नागरिकों को नए कानून व्यवस्था भारतीय न्याय संहिता के बारे में विस्तृत जानकारी दी । जिसमें थाना प्रभारी टीकाराम खटकर ने उपस्थित लोगों को कुछ धाराओं के बारे में विस्तार से बताया कि नए कानून में बलात्कार के लिए धारा 375 और 376 की जगह धारा 63 होगी। सामूहिक बलात्कार की धारा 70 होगी। हत्या के लिए धारा 302 की जगह धारा 101 होगी। लोकसभा ने इन तीनों विधेयकों को 20 दिसंबर और राज्यसभा ने 21 दिसंबर को पारित किया था। भारतीय न्याय संहिता, 2023 में 21 नए अपराधों को जोड़ा गया है। इसमें एक नया अपराध माॅब लिंचिंग का भी है। इसके अलावा 41 विभिन्न अपराधों में सजा बढ़ाई गई है, 82 अपराधों में जुर्माना बढ़ा है, 25 अपराध ऐसे हैं जिनमें न्यूनतम सजा की शुरुआत की गई है। छह अपराधों में सामुदायिक सेवा को दंड के रूप में स्वीकार किया गया है और 19 धाराओं को निरस्त किया गया है। इसी तरह भारतीय साक्ष्य अधिनियम, 2023 के अंतर्गत 170 धाराएं होंगी। कुल 24 धाराओं में बदलाव किया है। नई धाराएं और उपधाराए जोड़ी गई हैं। आगे थाना प्रभारी श्री खटकर ने अपने उद्दबोधन में बताया कि नए कानून में विशेष कर महिला सुरक्षा ,नाबालिको,वृद्धजनों के लिए विशेष स्थान दिया गया है । कानून की सही जानकारी और जागरूकता परम् आवश्यक है ।


सरकार का मानना है कि नए कानून लागू होने से न्याय जल्दी मिलेगा और तय समय के अंदर चार्जशीट फाइल हो सकेगी । साक्ष्य जुटाने के लिए 900 फॉरेंसिक वैन देशभर के 850 पुलिस थानों के साथ जोड़ी जा रही हैं। गरीबों के लिए न्याय महंगा नहीं होगा । गृह मंत्रालय के मुताबिक नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 में नौ नए सेक्शन और 39 नए सब सेक्शन जोड़े गए हैं। इसके अलावा 44 नई व्याख्याएं और स्पष्टीकरण जोड़े हैं और 14 धाराओं को निरस्त किया है।
ज्ञातव्य हो कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ये विधेयक संसद में रखे थे, जिन्हें ध्वनिमत से पारित किया गया था । पिछले साल 25 दिसंबर को राष्ट्रपति ने इन्हें मंजूरी दी थी। विधेयक पर चर्चा के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में कहा था कि विधेयक का उद्देश्य “दंड देना नहीं है, इसका उद्देश्य न्याय देना है”। उन्होंने कहा था कि इन विधेयकों की आत्मा भारतीय है। जहां अनेक बुद्धिजीवी लोगों ने जो न्याय का सिद्धांत दिया है उसको इसमें उतारा गया है। सरकार का मानना है कि यह कानून स्वराज की और बड़ा कदम है। गृह मंत्री ने महात्मा गांधी का जिक्र करते हुए कहा था कि गांधी जी ने शासन परिवर्तन की लड़ाई नहीं लड़ी, उन्होंने स्वराज की लड़ाई लड़ी थी। ये कानून लागू होने से “तारीख पर तारीख” का जमाना चला जाएगा। तीन साल में किसी भी पीड़ित को न्याय मिल जाए ऐसी न्याय प्रणाली इस देश के अंदर प्रतिस्थापित होगी। उन्होंने कहा कि इस बिल में इतनी दूरदर्शिता रखी गई है कि आज मौजूद सारी तकनीक से लेकर आने वाले सौ वर्षों की तकनीक, सभी को सिर्फ नियमों में परिवर्तन करके समाहित किया जा सकेगा। इसमें राजद्रोह कानून के अंग्रेजी प्रावधान को समाप्त कर दिया गया है। सरकार के खिलाफ कोई भी बोल सकता है, लेकिन देश के खिलाफ अब नहीं बोल सकते हैं। देश के खिलाफ बोलने या साजिश करने पर सजा का प्रावधान किया गया है।


उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से एसडीओपी विजय ठाकुर,थाना प्रभारी टीकाराम खटकर,नायाब तहसीलदार रूपाली मेश्राम, अधिवक्ता गण, स्कूल के शिक्षक, शिक्षिका,छात्र,छात्राएं,स्थानीय पत्रकारगण,क्षेत्र के जनप्रतिनिधि सहित क्षेत्र के बुद्धिजीवी गण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए ।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!