
रिपोर्टर रामगोपाल बैरवा बांदीकुई दौसा
खबर सेंडर एडवोकेट बजरंग इंदल सदस्य,जिला बार एसोसिएशन हिसार हिसार, से 15 अगस्त 2025न्यायालय परिसर हिसार में जिला बार एसोसिएशन ने स्वतंत्रता दिवस बड़े उत्साह और देशभक्ति के माहौल में मनाया। मुख्य अतिथि कार्यवाहक जिला एवं सत्र न्यायाधीश डॉ. परमिंदर कौर ने ध्वजारोहण किया और राष्ट्र की एकता, अखंडता व संवैधानिक मूल्यों की रक्षा का संदेश दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बार प्रधान एडवोकेट संदीप बूरा ने की वहीं मंच का संचालन सचिव एडवोकेट समीर भाटिया ने किया । ध्वजारोहण के बाद बार रूम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आयोजन हुआ जिसमें अधिवक्ताओं और बच्चों ने देशभक्ति गीत, कविताएँ व भाषण प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर अधिवक्ता प्रवीण ढांडा को बार को दो वाटर कूलर भेंट करने पर सम्मानित किया गया वहीं अधिवक्ता अनिल जांगड़ा काकोड़िया, शिव कुमार कुलाना और कौशल ब्रदर्स बैंड के संयोजक अधिवक्ता रिषभ कौशल व युवराज कौशल को उत्कृष्ट प्रस्तुति देने पर सम्मान मिला। बार के कर्मचारियों व अन्य प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न न्यायिक अधिकारी, बार एसोसिएशन पदाधिकारी उप प्रधान एडवोकेट विकास पुनिया, सह सचिव एडवोकेट सुनील भारद्वाज, एडवोकेट सुनील सहदेव सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।