
कौशाम्बी ब्लॉक के गोपसहसा विद्युत उपकेंद्र पर सोमवार को भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने जोरदार किया प्रदर्शन
संवाददाता: प्रभाकर मिश्र
कौशाम्बी।इस दौरान विद्युत कटौती, लो-वोल्टेज, मीटर रीडिंग समेत बिजली से जुड़ी विभिन्न समस्याओं के निस्तारण को लेकर मांग किया।संगठन के जिलाध्यक्ष नमो मिश्र की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने उपकेंद्र गोपससा पहुंचकर लाइट कटौती,जर्जर तार बदलवाने लाइट के बिल की रीडिंग सही से निकलने एवं जहां-जहां पर घरेलू लाइट से नलकूप चलाए जा रहे हैं तत्काल प्रभाव से उनकी लाइट नलकूप की लाइन से जोड़े जाने की मांग की। कार्यकर्ताओं ने बताया कि मौजूदा समय में उमस भरी गर्मी के दौरान ग्रामीण बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं।
घरों में लगे सबमर्सिबल पम्प पानी नहीं उगल रहे हैं तो पंखा, कूलर, फ्रिज भी शो-पीस बनकर रह गए हैं। प्रदर्शन के दौरान मौके पर पहुंचे उपकेंद्र के जेई शंकर लाल ने उपभोक्ताओं की समस्या को जल्द दूर करने का भरोसा दिया। प्रदर्शन करने वालों में संगठन मंत्री भान सिंह, तहसील अध्यक्ष सूर्यभान सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष कल्लू समेत कार्यकर्ता व पदाधिकारी व गुरौली चौकी प्रभारी भोलानाथ यादव व कांस्टेबल विनय कुमार मौजूद रहे।