
मुख्यमंत्री पोर्टल पर अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद एवं जलकल प्रभारी नगर पालिका ने लगाई झूठीआख्या
अंबेडकरनगर l सरवर हुसैन मीरानपुर अकबरपुर अंबेडकर नगर ने पानी की सप्लाई के लिये सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज करायी थी। जिसका संदर्भ संख्या- 9241780013339 है जिस पर अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद अकबरपुर अम्बेडकरनगर एवं जलकल प्रभारी नगर पालिका परिषद अकबरपुर अम्बेडकरनगर ने झूठी आख्या लगाकर संदर्भ को निस्तारित कर दिया गया अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद अकबरपुर अम्बेडकरनगर ने आख्या में यहां तक लिख दिया कि पानी के लीकेज को मरम्मत भी करा दिया गया है और जलापूर्ति भी सुचारू रूप से आ रही है और शिकायतकर्ता पूरी तरह से संतुष्ट है। जबकि मामला इसके एकदम उलट है। यहां पर न तो जब से आज तक पाइप लाइन की सप्लाई की गयी है तब से आज तक एक भी बूंद पानी उस पाइप से सरवर हुसैन के यहां नहीं आया है और न ही अभी तक आ रहा है। झूठी आख्या मुख्यमंत्री पोर्टल पर लगाने वाले अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद अकबरपुर एवं जलकल प्रभारी नगर पालिका परिषद अकबरपुर पर उचित विधिक कार्यवाही की जानी चाहिए जिससे प्रार्थी को पानी की सप्लाई मिल सके और कभी भी भविष्य में मुख्यमंत्री पोर्टल पर झूठी आख्या न लगायी जा सके। मुख्यमंत्री पोर्टल पर झूठी आख्या लगाने वाले अधिकारी की जांच कर नियमानुसार कार्यवाही की जानी चाहिए l