ब्रेकिंग न्यूज़ जालौन=पूर्ति अधिकारी ने अवैध रिफिलिंग के मामले में दुकानों में चैकिंग की
कालपी जालौन उपजिलाधिकारी हेमंत पटेल के निर्देश पर पूर्ति निरीक्षक याकूब हसन के नेतृत्व में आपूर्ति लिपिक की टीम के द्वारा कालपी के बाजारों में घूम-घूम कर अवैध गैस रिफिलिंग की दुकानों का औचक निरीक्षण किया तथा दुकानदारों को जरूरी हिदायत दी।

पूर्ति अधिकारी ने अवैध रिफिलिंग के मामले में दुकानों में चैकिंग की
कालपी जालौन
उपजिलाधिकारी हेमंत पटेल के निर्देश पर पूर्ति निरीक्षक याकूब हसन के नेतृत्व में आपूर्ति लिपिक की टीम के द्वारा कालपी के बाजारों में घूम-घूम कर अवैध गैस रिफिलिंग की दुकानों का औचक निरीक्षण किया तथा दुकानदारों को जरूरी हिदायत दी।
पूर्ति विभाग की टीम ने कालपी में भ्रमणशील रहते हुए मुख्य बाजार टरनंनगंज,जुलैहटी, बाईपास,खोयामंडी के आसपास की दुकानों में छापेमारी की। पूर्ति निरीक्षक याकूब हसन तथा आपूर्ति लिपिक शुभेंद्र तिवारी के द्वारा अवैध रूप से गैस रिफिल करने वाले दुकानदारों को कड़े तेवर दिखाते हुए चेतावनी दी गई कि यदि गैस रिफिलिंग के अवैध कार्य में संलिप्त पाए गए तो नियमानुसार कठोर कार्यवाही की जायेगी। पूर्ति विभाग की टीम के औचक निरीक्षण से अवैध रूप से रिफिलिंग करने वाले दुकानदारों में खलबली मच गई तथा अपने-अपने दुकानों के शटर गिराकर रफू चक्कर हो गए। पूर्ति निरीक्षक ने बताया कि चेकिंग करने के कार्यवाही निरंतर चलती
रहेगी।
रिपोर्ट= हिमांशु सोनी ज़िला संपादक वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ जालौन।
ख़बर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें= 8887592943