नहीं पहुंचे चिकित्सक, भटकते रहे मरीज

शोहरतगढ़। सीएचसी पर कक्ष में ओपीडी करने वाले चिकित्सकों की लापरवाही से मरीज भटकने पर मजबूर हो गए हैं। शनिवार को शोहरतगढ़ सीएचसी पर बड़ी संख्या में मरीज ओपीडी के लिए पहुंचे, लेकिन साढ़े दस बजे तक ओपीडी कक्ष में चिकित्सकों के नहीं पहुंचने पर मरीज परेशान हो गए। इसका वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। हालांकि इस वीडियो को पुष्टि अमर उजाला नहीं करता है।मार्च में शाम होते ही मौसम का पारा लुढ़कने व दिन में तापमान बढ़ने के कारण लोगों में वायरल बुखार, टाइफाइड सहित सर्दी, जुकाम व अन्य रोग से ग्रस्त मरीज ओपीडी के लिए प्रतिदिन 300-250 तक शोहरतगढ़ सीएचसी पहुंच रहे हैं, लेकिन समय से ओपीडी कक्ष में चिकित्सक नहीं मिलने पर परेशान होकर चिकित्सक के आने की राह निहार रहे हैं। शनिवार को सीएचसी में मरीजों की भीड़ लगी थी। साढ़े दस बजे तक अस्पताल में सीएचसी अधीक्षक सहित चिकित्सक नहीं पहुंचे थे। मरीज परेशान होकर चिकित्सक का इंतजार कर रहे थे। उसी दौरान किसी ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
सीएचसी शोहरतगढ़ में निर्धारित समय से चिकित्सक ओपीडी कक्ष में नहीं बैठने के मामले में जो वीडियो वायरल हो रही है। उसको संज्ञान में लेकर जांच कराई जाएगी। पुष्टि होने पर संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
डीके चौधरी, सीएमओ