A2Z सभी खबर सभी जिले कीLok Sabha Chunav 2024उत्तर प्रदेशबस्ती

बसपा ने लगाई अटकलों पर विराम, सन्त कबीर नगर से मोहम्मद आलम को बनाया प्रत्याशी

A

वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज संवाददाता, संत कबीर नगर। बसपा ने शुक्रवार को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया। गोरखपुर जनपद के जंगल धूसड़ के रहने वाले मोहम्मद आलम को पार्टी ने टिकट दिया है। बसपा का टिकट फाइनल होते ही जनपद की राजनीति गरमा गई है। भाजपा और सपा ने पहले ही अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं।

loksabha election banner

48 वर्षीय मोहम्मद आलम पहली बार चुनाव लड़ेंगे। इससे पहले उनकी पत्नी राबिया खातून 2007 में बसपा से जिला पंचायत सदस्य रह चुकी हैं। स्नातक स्तर की शिक्षा हासिल करने वाले आलम कहते हैं कि वह 22 वर्षों से बसपा के सिपाही हैं। पार्टी नेतृत्व ने उन पर भरोसा जताकर एक सामान्य कार्यकर्ता का मान बढ़ाया है। वह पूरी दमदारी से चुनाव लड़ेंगे और बसपा को जीत दिलाएंगे।

बसपा का गढ़ रही है ये सीट

मोहम्मद आलम ने कहा कि कबीर नगरी की संत कबीर नगर लोकसभा सीट बसपा का गढ़ रही है। यहां से पार्टी के कई लोग सांसद चुने गए हैं। बीते आठ अप्रैल को एक पुत्री के पिता बने आलम ने कहा कि बसपा का संगठन लगातार क्षेत्र में सक्रिय है। एक-एक गांव में पार्टी के कार्यकर्ता चुनाव प्रचार में जुटे हैं।

बसपा ने लगाया अटकलों पर विराम

सबसे पहले भाजपा ने इस सीट पर अपने सांसद प्रवीण निषाद को टिकट दिया है। वह पिछले कुछ दिनों से लगातार प्रचार कर रहे हैं। पांच दिन पूर्व सपा ने भी अपने पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत उर्फ पप्पू निषाद को उम्मीदवार घोषित कर दिया था। बसपा के टिकट को लेकर लगातार अटकलें लग रहीं थीं। शुक्रवार को पार्टी ने मोहम्मद आलम के नाम पर मोहर लगाकर अटकलों पर विराम लगा दिया।

बसपा प्रत्याशी मोहम्मद आलम की प्रोफाइल

नाम – मोहम्मद आलम उम्र – 48 वर्ष शिक्षा – स्नातक पिता का नाम – स्व. मोहम्मद अयूब पत्नी – राबिया खातून पुत्री- एक निवास – ग्राम व पोस्ट -जंगल धूसड़, थाना पिपराइच, तहसील गोरखपुर सदर

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!