
पुलिस जिला नवगछिया के गोसाई गांव चौक पर पिछले सप्ताह काम कर रहे मजदूरको गोलियांसे भुजदिया गया था मृतक सरवन कुमार भी अपराधी प्रवृत्तिके थे जिन्होंने पहले गांवके धनंजय यादव के पिता को गोली मारकर हत्या कर दिया था उसी के आक्रोश में धनंजय यादवने उन्हें ताबड़तोड़ गोली मार दिया । इस घटनााको को लेकर प्रशासन की बहुत ही आलोचनाएं हो रही थी। प्रशासन मेंंं धनंजययादव को पकर कर चैन की सांस ली की ।