विद्यास्थली शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में हुआ कार्यक्रम
सांसद , पार्षद , संस्थापक कुलपति , संस्था सचिव , फिनिलूप संस्थान , नेचर ग्रीन टूल्स एंड मशीन्स प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी और नगर निगम के अधिकारियों ने भावी शिक्षकों एवं विधार्थियों को दिलाई शपथ
राजस्थान जयपुर पार्षद जय वशिष्ठ ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छ भारत अभियान और वार्ड को आदर्श वार्ड बनाने के तहत नगर निगम ग्रेटर के वार्ड नंबर 81 में एक नई पहल का शुभारंभ आज वार्ड में स्थित विधास्थली शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय महारानी फार्म दुर्गापुरा में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सांसद रामचरण बोहरा , कोटा विश्वविद्यालय के संस्थापक कुलपति प्रो. बीएल वर्मा , विद्यास्थली समूह के सचिव योगेन्द्र सिंह , फिनिलूप संस्थान के अधिकारी शकील , तृप्ति घुगरे , नेचर ग्रीन टूल्स एंड मशीनस प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी के ओशो दीप और नगर निगम के अधिकारियों ने भावी शिक्षकों एवं विधार्थियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई पार्षद ने बताया कि वार्ड में निवास करने वाले करीब 5000 परिवारों को अब तक इस अभियान से जुड़ा जा चुका है और वार्डवासी साफ-सफाई रखकर इसमें सहयोग भी प्रदान कर रहे हैं । इस अवसर पर पार्षद जय वशिष्ठ ने कहा कि हर भावी अध्यापिका यहा संकल्प ले कि जयपुर को स्वच्छ और सुन्दर बनाएगें खुले में कचरा नहीं डालेंगे कचरा संग्रहण में गीला कचरा और सूखा कचरा पृथक रखेंगे सांसद रामचरण बोहरा ने कार्यक्रम में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लक्ष्य बनाकर गाँधी जयंती के दिन साल 2014 में स्वच्छता अभियान शुरू किया। अब जरूरत है कि जयपुर को क्लीन, ग्रीन सिटी बनाने के लिए जन अभियान चला कर गुलाबी नगर को नम्बर एक बनाए । वार्ड 81 नगर निगम ग्रेटर में पार्षद जय वशिष्ठ के नेतृत्व में शुरू हुए विशेष जागृति अभियान के उद्घाटन सत्र में उन्होंने कहा कि इस वार्ड में 16 मोहल्ले है , उन सभी में 16 जागरूक महिलाओं को स्वच्छता का ब्राॅड एम्बेसेडर नियुक्त करें। लोगों को कहे की घर में दो कचना पात्र रखें और ’’वेस्ट को वैल्थ’’ बनाने पर काम करें। किचन के कचरे को वर्मी कम्पोस्ट से खाद बनाए और प्लास्टिक वेस्ट पृथक से संग्रहित कर वैल्थ बढाए आर्गैनिक खाद से हरा-भरा जयपुर बनेगा और प्लास्टिक् वेस्ट को रिसाइकलिंग कर पर्यावरण संरक्षित किया जाए कोटा विश्वविद्यालय के संस्थापक कुलपति प्रो. बी.एल. वर्मा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को विजनरी प्रधानमंत्री बताते हुए कहा की स्वच्छता अभियान की सफलता के लिए हमें मानसिक रूप से सकारात्मक सोच अपनानी होगी और जागरूकता के लिए कार्य करने का संकल्प लेना होगा। विद्यास्थली समूह के सचिव योगेन्द्र सिंह ने कहा की स्वच्छता अभियान में विद्यास्थली समूह पूर्ण सहयोग देने के लिए सदैव तत्पर रहा है। भविष्य में भी इस कार्य को प्राथमिकता के साथ करेगाा। इस अवसर पर सांसद रामचरण बोहरा ने भावी शिक्षकों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक महाविद्यालय के प्राचाय्र डाॅ. नवप्रभाकर ने किया स्वच्छता अभियान पर समाजसेवी सत्यनारायण गुप्ता , फिनिलूप संस्थान के अधिकारी शकील , तृप्ति घुगरे , नेचर ग्रीन के परियोजना प्रबंधक ओशोदीप ने विधार्थियों को सूखा गीला कचरा अलग-अलग डालने एवं उस कचरे को रीसाइक्लिंग करने के बारे में बताया