
सिद्धार्थनगर. जिलाधिकारी पवन अग्रवाल द्वारा प्राचार्य मेडिकल कालेज का किया गया निरीक्षण। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ ए० के० झा, प्रभारी जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ० डी० के चौधरी की उपस्थिति में जिला अस्पताल परिसर में निर्मित होने वाले क्रिटिकल केयर यूनिट के चिन्हित स्थल का निरीक्षण किया गया।
जिलाधिकारी पवन अग्रवाल द्वारा कार्यदायी संस्था सी एन डी एस के अधिकारी से निर्माण से संबंधित जानकारी प्राप्त की गई। जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि 19.97 करोड़ के बजट से क्रिटिकल केयर यूनिट का निर्माण होगा। जिसके प्रस्तावित शिलान्यास कार्यक्रम के दृष्टिगत जिलाधिकारी द्वारा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एवं प्रभारी जिला चिकित्सा अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।