A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेअलीगढ़उत्तर प्रदेश
Trending

धन प्रयोग के लेकर होगी सख्ती

जिला संवाददाता शिवानी जैन एडवोकेट

धन प्रयोग के लेकर होगी सख्ती

 

दूसरी समस्या , धन / पैसों को लेकर राजीव कुमार ने कहा कि 3400 करोड़ रुपये का कैश जब्त किया गया है , जो पूर्व चुनाव से करीब 800 गुना ज्यादा है । उन्होंने कहा कि कुछ राज्यों में बल प्रयोग ज्यादा होता है , तो वहीं कुछ राज्यों में धन का प्रयोग बहुत ज्यादा किया जाता है । मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा ने कि प्रवर्तन एजेंसियों के साथ बैठक की गई है । जीएसटी , एक्साइज , इनकम टैक्स , एसएसबी , नारकोटिक्स और जहां से भी मुफ्त रेवड़ी आने की गुंजाइश है , वहां कड़ी निगरानी की जाएगी । सड़क मार्ग से पैसे ले जाने वालों पर भी शिकंजा कसा जाएगा । जिन राज्यों में कमर्शियल के अलावा अन्य एयर स्ट्रिप हैं , वहां उतरने वाले चार्टर्ड विमानों और हेलीकॉप्टरों की चेकिंग होगी । रेलवे में भी कड़ी जांच की जाएगी

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!