A2Z सभी खबर सभी जिले कीLok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेशप्रताप गढ़

समाधान दिवस में डीएम व एसपी का चढ़ा पारा, एक-एक कर फटकारे गये फिसड्डी अफसर

समाधान दिवस में ही मुकदमें में गंभीर धारा हटाने को लेकर बाघराय एसओ पर गिरी गाज

समाधान दिवस में डीएम व एसपी का चढ़ा पारा, एक-एक कर फटकारे गये फिसड्डी अफसर


समाधान दिवस में शिकायतों की सुनवाई करते डीएम संजीव रंजन व एसपी सतपाल अंतिल

लालगंज, प्रतापगढ़। स्थानीय कोतवाली में उमस एवं गर्मी के बीच डीएम व एसपी के चढ़े पारे को लेकर राजस्व एवं पुलिसकर्मियों की घिघ्घी बंध गयी दिखी। समाधान दिवस में बाघराय एसओ को लाइन हाजिरी का फरमान मिला। वहीं तहसीलदार व नगर पंचायत के ईओ तथा लालगंज कोतवाल समेत लेखपालों व राजस्व निरीक्षकों को अफसरो की कडी फटकार मिली। लालगंज कोतवाली मे समाधान दिवस में दोपहर अचानक डीएम संजीव रंजन व एसपी सतपाल अंतिल आ धमके। डीएम ने सबसे पहले थाना दिवस की उपस्थिति पंजिका पर नजर दौड़ायी। इसके बाद डीएम तथा एसपी एक एक कर शिकायतों की सुनवाई करने लगे। लालगंज थाने में बीते वर्ष 2022 में जेवई गांव के बदलू सरोज की पत्नी गुडडी देवी ने जानलेवा हमले को लेकर एफआईआर दर्ज करायी थी। विवेचना के दौरान दरोगा ने पीड़िता के पति बदलू पर जानलेवा हमले को लेकर मेडिकल रिर्पोट की अनदेखी कर मुकदमें से हत्या के प्रयास की धारा हटाकर चार्जशीट दाखिल कर दी। पीडिता ने एसपी को आपबीती सुनायी तो कप्तान का पारा चढ़ गया। एसपी ने मामले में कडी नाराजगी जताते हुए समाधान दिवस से ही बाघराय के मौजूदा थानाध्यक्ष और मुकदमें के विवेचक रहे निकेत भारद्वाज को लाइन हाजिर का फरमान सुना दिया। वहीं लालगंज कोतवाली क्षेत्र में पीडिता मां बेटी पुलिस की कार्रवाई न होने की शिकायत करने लगी। शिकायतकर्ताओं में से ज्यादातर लोग कोतवाली क्षेत्र में चोरी की घटनाओं मे भी इजाफा होने को लेकर एसपी को पुलिसिया ढ़िलाई का दुखडा सुनाने लगे। कप्तान का पारा फिर चढ़ा और इस बार लालगंज कोतवाल अवन दीक्षित उनकी नाराजगी की जद में आ गये। एसपी ने भरे समाधान दिवस में कोतवाल अवन दीक्षित को जमकर फटकार लगानी शुरू की। एसपी का गर्म तेवर देख कोतवाल के साथ मातहत पुलिसकर्मियों की घिघ्घी बंध आयी। नाराज कप्तान यहां तक बोले कि पुलिस पीडित के साथ खड़े होने की जगह मुल्जिमों के साथ खड़ी दिख रही है। सीओ पेशी में तैनात उप निरीक्षक राजेश सिंह पर भी कप्तान की भृकुटी तनी नजर आयी। वही डीएम संजीव रंजन समाधान दिवस में सम्बन्धित समस्याओं से जुड़े लेखपालों को नदारद देख भड़क उठे। तहसीलदार धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने इन गैरहाजिर लेखपालों के टीम के साथ होने की सफाई देनी चाही। इस पर डीएम ने तहसीलदार को भी जमकर कर्रा किया। तालाबी जमीन पर अतिक्रमण के बाबत भी डीएम तहसीलदार की ढ़ीली कार्रवाई से खफा दिखे। उन्होने प्रत्येक दशा में तहसीलदार को तालाब की जमीन से अतिक्रमण खाली कराकर जरूरतमंदों को पटटा दिलाये जाने के निर्देश दिये। नगर में हाइवे किनारे पालीथिन का डंप देख डीएम संजीव रंजन ने ईओ दिनेश सिंह की भी जमकर क्लास लगायी। नाराज डीएम ने ईओ से कहा कि सफाई न होने से नालियां चोक कर रही हैं। उन्होनें बरसात से पहले हर कीमत पर नालियों की सफाई कराए जाने के कड़े निर्देश दिये। डीएम ने पालीथिन के प्रयोग को लेकर जुर्माने के बाबत ईओ से सवाल दागा तो वह निरूत्तर नजरें झुकाए खड़े नजर आये। शीतलमऊ वार्ड में रास्ते में अतिक्रमण को लेकर फरियादी की शिकायत पर ईओ को डीएम की फटकार झेलनी पड़ी। डीएम के निर्देश पर ईओ के साथ पुलिस टीम को अतिक्रमण हटवाये जाने के लिए रवाना किया गया। वही समाधान दिवस में तेरह शिकायतें आयी। इनमें से अफसरों ने तीन का निस्तारण कराया। करीब डेढ़ घंटे तक डीएम व एसपी कोतवाली में समस्याओं की सुनवाई को लेकर डटे दिखे। जमीनी विवाद को लेकर अफसरों के निर्देश के बावजूद स्थलीय निरीक्षण न करने की शिकायत पर आधा दर्जन लेखपाल व राजस्व निरीक्षकों की भी समाधान दिवस में डीएम के द्वारा बखिया उखेडी गयी। समाधान दिवस के बाद डीएम व एसपी मुख्यालय के लिए निकले तब कहीं जाकर राजस्व एवं पुलिसकर्मियों के चेहरे पर उड़ रही हवाईयां सकून की संास लेती नजर आयीं।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!