ब्रेकिंग न्यूज जालौन=बिहारी मंदिर में योगाभ्यास तथा योगासन प्रतियोगिता का आयोजन 21 को – जय खत्री एसडीएम, सीओ,पूर्व विधायक, पालिकाध्यक्ष तथा राजयोगिनी रजनी पाल रहेंगे मौजूद
कालपी जालौन स्थानीय नगर के बिहारी जी मंदिर में 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर में घुमंतू हसंतू क्लब ,महिला पतंजलि योग समिति, योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन, नगर पालिका परिषद के संयुक्त तत्वावधान में योग प्रोटोकॉल का अभ्यास महिला पतंजलि महामंत्री कालपी योगासन स्पोर्ट जिला जालौन सचिव योग शिक्षिका शारदा मिश्रा (सीमा) एवं उनकी टीम साथ राजयोगिनी योग शिक्षिका रजनी पाल के द्वारा कराया जायेगा

बिहारी मंदिर में योगाभ्यास तथा योगासन प्रतियोगिता का आयोजन 21 को – जय खत्री
एसडीएम, सीओ,पूर्व विधायक, पालिकाध्यक्ष तथा राजयोगिनी रजनी पाल रहेंगे मौजूद
कालपी जालौन
स्थानीय नगर के बिहारी जी मंदिर में 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर में घुमंतू हसंतू क्लब ,महिला पतंजलि योग समिति, योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन, नगर पालिका परिषद के संयुक्त तत्वावधान में योग प्रोटोकॉल का अभ्यास महिला पतंजलि महामंत्री कालपी योगासन स्पोर्ट जिला जालौन सचिव योग शिक्षिका शारदा मिश्रा (सीमा) एवं उनकी टीम साथ राजयोगिनी योग शिक्षिका रजनी पाल के द्वारा कराया जायेगा। प्रमुख समाजसेवी जय खत्री ने जानकारी देते हुये अवगत कराया है कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उपजिलाधिकारी हेमंत पटेल मौजूद रहेंगे। जबकि विशिष्ट अतिथि के तौर पर क्षेत्राधिकारी डॉ देवेंद्र कुमार, पालिकाध्यक्ष अरविंद यादव, पूर्व विधायक नरेंद्र सिंह जादौन, राजयोगिनी रजनी पाल, शारदा मिश्रा शामिल रहेंगी। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में 10 से 18 साल के बच्चों की योगासन प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा ।जिसकी रजिस्ट्रेशन फीस 10 रुपये मात्र है। समस्त प्रतिभागी बालक एवं बालिकाये प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए मंदिर प्रांगण में 21 जून सुबह 6:00 बजे तक अपना रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित करवा लें। जिसको भी रजिस्ट्रेशन करवाना हो वह शारदा मिश्रा (सीमा) की योग क्लास रावगंज या जय खत्री जी के पास जाकर अपना रजिस्ट्रेशन पहले से करवा लें।
रिपोर्ट= हिमांशु सोनी ज़िला संपादक वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ जालौन।
ख़बर वि विज्ञापन के लिए संपर्क करे = 8887592943