
” अग्निपथ राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा _ कॉंग्रेस ”
बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू ,पूर्व विधायक मोहम्मद खान अली, जिला कॉंग्रेस उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, दामोदर गोस्वामी, प्रद्युम्न दुबे, शिव कुमार चौरसिया, श्रवण पासवान, उदय शंकर पालित, मोहम्मद समद, विपिन बिहारी सिन्हा, कुंदन कुमार, युवा कॉंग्रेस अध्यक्ष विशाल कुमार, मोहम्मद शमीम आलम आदि ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीत केंद्र सरकार ने सेना में भर्ती की योजना अग्निपथ के माध्यम से राष्ट्रीय सुरक्षा और युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है।
नेताओं ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान देश में लगभग 1 लाख 50 हजार युवाओं का पुरानी पद्धति से सेना के तीनों विंग्स में हुए फाइनल सिलेक्शन को ठंढे बस्ते में डाल कर केंद्र सरकार बिना किसी विचार विमर्श के अग्निपथ योजना लाने का काम किया गया, जिससे देशभर के छात्र, युवा में भयानक आक्रोश है।
नेताओं ने कहा कि सेना के आला अधिकारियों ने इस योजना पर अपनी सहमती नहीं जतायी थी। इस नीति ने चीन के खिलाफ हमारी क्षमताओं के साथ समझौता किया है, अग्निपथ योजना लागू होने से पहले हर साल करीब 75 हजार युवाओ को सेना में भारी होती थी, अब एक चौथाई रह गई है।
नेताओं ने कहा कि तीनों सेनाओं के प्रमुख ने इस योजना को लाए जाने का विरोध किया था, नेताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री ने गल वाण की घटाना के बाद चीन को जो क्लीन चिट दी थी, उसे सीमा विवाद पर बातचीत में भारत की स्थिति कमजोर हुई, प्रधानमंत्री को चार जून के बाद जवाब देना होगा कि अग्निपथ योजना क्यों लाए और हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ खिलवाड़ क्यों किया।
नेताओं ने कहा कि 04 जून को यदि इंडिया गठबंधन को बहुमत आती है, तो इंडिया गठबंधन के सर्वमान्य नायक राहुल गांधी के कथनानुसार एवं कॉंग्रेस पार्टी के घोषणा के अनुसार तुरंत अग्निपथ योजना समाप्त कर दिया जाएगा ।
भवदीय
विजय कुमार मिट्ठू
त्रिलोकी नाथ डिस्ट्रिक्ट डिवीजन हेड गया
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज