चित्रकूट पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी 01 अभियुक्त गिरफ्तार थाना रैपुरा अन्तर्गत हुयी नाबालिग लड़की की हत्या का खुलासा
चित्रकूट पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी 01 अभियुक्त गिरफ्तार थाना रैपुरा अन्तर्गत हुयी नाबालिग लड़की की हत्या का खुलासा

चित्रकूट 28 मई 2024
चित्रकूट पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी 01 अभियुक्त गिरफ्तार
थाना रैपुरा अन्तर्गत हुयी नाबालिग लड़की की हत्या का खुलासा
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ जिला हेड चित्रकूट शिवसंपत करवरिया
जनपद चित्रकूट पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में अपराध पर अंकुश लगाने हेतु अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चित्रकूट चक्रपाणि त्रिपाठी एवं क्षेत्राधिकारी राजापुर निष्ठा उपाध्याय के पर्यवेक्षण एसओजी/सर्विलांस प्रभारी एम.पी. त्रिपाठी एवं थानाध्यक्ष रैपुरा शैलेन्द्र चन्द्र पाण्डेय तथा उनकी टीम द्वारा दिनाँक 15.05.2024 को थाना रैपुरा क्षेत्रान्तर्गत एक ग्राम में हुयी नाबालिग लड़की की हत्या का खुलासा करते हुये हत्या करने वाले 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-*
धीरेन्द्र सिंह पटेल पुत्र माताबदल निवासी पैकोरामाफी थाना रैपुरा जनपद चित्रकूट
*बरामदगीः-*
1.आलाकत्ल मूंज की रस्सी
2.मृतका की 01 जोड़ी चप्पल
*गिरफ्तारी का स्थान व समयः-*
इंग्लिश मीडियम प्रा0विद्यालय बगरेही थाना रैपुरा जनपद चित्रकूट ,दिनाँक 27.05.2024 की शाम समय 05.20 बजे
*सक्षिप्त विवरणः-*
उल्लेखनीय है कि दिनाँक 15.05.2024 को थाना रैपुरा में एक व्यक्ति द्वारा सूचना दी गयी कि मेरी नाबालिग पुत्री दिनाँक 14.05.2024 की रात्रि में शौच के लिये कह कर घर से मेरे बाड़ा में बने [/video]शौचालय के लिये निकली थी किन्तु 01 घण्टा हो जाने के बाद घर वापस नहीं आयी तो काफी खोजा गया किन्तु नहीं मिली तथा खोजबीन के दौरान दिनाँक 15.05.2024 को पुत्री का शव गांव के बाहर नदी के किनारे झाड़ियों में मिला है तथा मुझे शक है कि मेरी पुत्री की हत्या गांव के ही धीरेन्द्र पटेल पुत्र माताबदल तथा सुभाष उर्फ छुट्टन पुत्र छेदीलाल द्वारा की गयी है । इस सूचना पर थाना रैपुरा में मु0अ0सं0 83/2024 धारा 302,201 भादवि0 पंजीकृत किया गया था । घटना का संज्ञान लेकर पुलिस अधीक्षक चित्रकूट द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर घटना के अनावरण हेतु एसओजी/सर्विलांस प्रभारी तथा थानाध्यक्ष रैपुरा को निर्देशित किया गया ।
घटनास्थल से मृतका की 01 जोड़ी चप्पल तथा आलाकत्ल मूंज की रस्सी बरामद की गयी तथा शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया गया था तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतका का 06 माह का गर्भ होना पाया गया था । एसओजी/सर्विलांस एवं थाना रैपुरा पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयास करते हुये सुरागरसी-पतारसी व अन्य पारम्परिक श्रोतों के आधार पर दिनाँक 27.05.2024 को शाम 05.20 बजे इंग्लिश मीडियम प्रा0 विद्यालय बगरेही के पास से अभियुक्त धीरेन्द्र सिंह पटेल पुत्र माताबदल निवासी पैकोरामाफी थाना रैपुरा जनपद चित्रकूट को गिरफ्तार किया गया ।
अभियुक्त से कड़ाई से पूंछतांछ की गयी तो अभियुक्त द्वारा बताया गया कि उसका मृतका के साथ प्रेम सम्बन्ध काफी दिनों से चल रहा था तथा मेरे अतिरिक्त दूसरों से भी मृतका के सम्बन्ध थे, इसी दौरान मृतका गर्भवती हो गयी थी जिसने गर्भपात हेतु उससे गर्भनिरोधक दवाईयों की मांग की गयी । मेरे द्वारा काफी टाला गया किन्तु मृतका नहीं मानी तथा दिनाँक 14.05.2024 की रात्रि में मैने ही मृतका को गर्भनिरोधक दवा देने के बहाने बाड़े में बुलाया था जहां से मैं उसे झाड़ियों की तरफ ले गया एवं पीछे से मूंज की रस्सी से उसका गला घोंट कर हत्या कर दी थी । अभियुक्त की गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त के बयान एवं पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 376 भादवि0 व 5/6 पॉक्सो एक्ट की बढ़ोत्तरी की गयी । अभियुक्त का डीएनए मैचिंग करायी जा रही है तथा प्रकरण में और जो भी संदिग्ध पाये जायेंगे उनका भी डीएनए मैचिंग करायी जायेगी ।
*गिरफ्तार करने वाली टीमः-*
*एसओजी/सर्विलांस टीमः-*
1.निरीक्षक एम.पी त्रिपाठी
2.मुख्य आरक्षी जितेन्द्र कुमार
3.मुख्य आरक्षी नितेश समाधिया
4.आरक्षी रोहित सिंह
5.आरक्षी ज्ञानेश मिश्रा
6.आरक्षी रोशन
7.आरक्षी राघवेन्द्र
8.आरक्षी गोलू भार्गव
*थाना रैपुरा की पुलिस टीमः-*
1.थानाध्यक्ष रैपुरा शैलेन्द्रचन्द्र पाण्डेय
2.उ0नि0 यूटी0 नितिश यादव
3.आरक्षी अंकित शुक्ला
4.आरक्षी राममूरत मिश्रा
5.आरक्षी अजीत यादव
6.महिला आरक्षी संध्या