Uncategorized

बादाम शेक में नशीली पेय पदार्थ पिलाकर पिड़िता के साथ बलात्कार, आरोपी गिरफ्तार

अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की देता था धमकी

धमतरी। थाना अर्जुनी क्षेत्र में प्रार्थिया के साथ दिनांक 24.01.24 के करीबन 11 बजे आरोपी तुकेश्वर साहू पिता हेमलाल साहू उम्र 34 वर्ष साकिन हॉल- रिसाई पारा धमतरी एवं मनभावन कहरा पिता रामाशीष कहरा उम्र 34 वर्ष साकिन सीतामणी जिला कोरबा हॉल जांजगीर कहरा पारा जिला जांजगीर के द्वारा पीड़िता को बादाम शेक में नशीली पेय पदार्थ पिलाकर आरोपीगण द्वारा पीडिता के साथ बलात्कार कर अश्लील वीड़ियो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर बार-बार शारीरिक संबंध बनाये जाने के संबंध में पीड़िता की रिपोर्ट थाना सिटी कोतवाली धमतरी में तत्काल अपराध पंजीबद्ध कर अप० क्र० 185/24 धारा 376, (घ) 506 भादवि. कायम कर विवेचना में लिया गया था।

उक्त प्रकरण में एक आरोपी तुकेश्वर साहू पिता हेमलाल साहू उम्र 34 वर्ष साकिन हॉल- रिसाई पारा धमतरी को दिनांक 09/05/24 को ही गिरफ्तार किया जा चुका है।एवं दुसरा आरोपी फरार था जिसके संबंध में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा लगातार पतासाजी की जा रही थी,एवं आरोपी के संबंध में मुखबिर सूचना एवं तकनीकी साक्ष्य के आधार पर आरोपी तक पहुंचकर आरोपी से कड़ाई से पुछताछ किया गया जिसने अपना अपराध करना स्वीकार करने पर आरोपी के चिकित्सा परीक्षण कराकर आरोपी मन भावन कहरा को पुछताछ करने पर सोने के जेवरात को जेब में रखा था जिसे गवाह के समक्ष जब्त किया गया।आरोपी मनभावन कहरा के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने पर आरोपी को विधिवत गिरप्तार कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजी जा रही है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी धमतरी निरी.शरद ताम्रकार, सउनि.संतोषी नेताम, प्रआर.दीपक साहू, आर.मनोज उराव का विशेष योगदान रहा।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!