
पीलीभीत। पीलीभीत जनपद के न्यूरिया गांव पंडरी निवासी अमर सिंह (16) पुत्र नोखे सिंह बृहस्पतिवार की सुबह करीब 8 बजे अपने चाचा ध्यान सिंह और दो अन्य साथियों के साथ ठेके पर हरकिशनापुर निवासी निर्विकार के खेत में गन्ने की छिलाई करने गया था। छिलाई करते समय गन्ने के खेत में घात लगाए बैठे बाघ ने अमर सिंह पर हमला कर दिया।
जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। अमर सिंह के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर शंकर व हरपाल दौड़े और डंडे से बाघ को खदेड़कर उसकी जान बचाई। बाघ के हमले की जानकारी पर आसपास खेतों में काम कर रहे मजदूर और ग्रामीण भी पहुंच गए। किशोर को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।