
*पीलीभीत:शारदा नदी में बनबसा बैराज से आज़ डेढ़ लाख से ज्यादा क्यूसेक पानी किया रीलिज।*
*हज़ारा पूरनपुर लगातार बारिश से शारदा का जलस्तर बढ़ने से जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त*
हजारा(पूरनपुर)पहाड़ों पर एवं मैदानी भागों में हो रही लगातार बारिश से ग्रामीणों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है तो वही बनबसा बैराज से शारदा नदी में आज मिलीं जानकारी के अनुसार बनबसा बैराज से आज़ रविवार दोपहर 12 बजे 1,66,160 क्यूसेक पानी रीलिज किया गया है लाखों क्यूसेक पानी छोड़े जाने से शारदा का जलस्तर बढ़ गया है। इधर शारदा का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ की आशंका से ग्रामीणों के माथे पर बल पड़ गया है।
- पहाड़ों एवं मैदानी इलाकों में लगातार हो रही बारिश से ग्रामीणों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है तो वहीं शनिवार को बनबसा बैराज से शारदा नदी में शाम लगभग 5:00 बजे तक डेढ़ लाख क्यूसेक पानी शारदा नदी में छोड़े जाने से शारदा नदी का जलस्तर बढ़ गया है। शारदा का जलस्तर बढ़ने से ट्रांस शारदा क्षेत्र के सर्वाधिक बाढ़ एवं कटान प्रभावित गांव नह रोसा व राणाप्रताप नगर एवं चंदिया हजारा में बाढ़ की आशंका के चलते ग्रामीणों के माथे पर बल पड़ गया है।अभी तक ग्रामीण वर्षा न होने के कारण गर्मी से बेहाल थे तो वही उनकी फैसले सूख रही थी इधर चार दिनों से लगातार हो रही बारिश से ग्रामीणों का जन जीवन प्रभावित हो गया है तो वही पहाड़ों पर हो रही बारिश के कारण बनबसा बैराज से
शारदा नदी में पानी छोड़े जाने से बाढ़ की संभावना बन गई है।उधर बाढ़ एवं कटान प्रभावित गांव राणाप्रताप नगर एवं नह रोसा के ग्रामीणों ने पूरनपुर के उप जिलाधिकारी राजेश कुमार शुक्ला से नदी एवं क्षेत्र का भ्रमण कर नौकाएं एवं मोटरबोट सहित अन्य बाढ़ बचाव सामग्री उपलब्ध कराने की मांग किया है।