
माघी पूर्णिमा के अवसर पर भागलपुर जिले के सभी गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ अच्छी अच्छी गई चारों तरफ जय गंगा मैया कहीं राम धुन तो कहीं नारदी तो कहीं तरह-तरह के आयोजन किए गए हैं। महादेवपुर जहाज घाट सोनबरसा घाट , मड़वा घाट ,नारायणपुर घाट में श्रद्धालुओं ने मां गंगा में आस्था की डुबकी लगाकर फल की प्राप्ति की। ननक।र घाट पर मेला में स्थापित किए गए मजिस्ट्रेट पवन कुमार चौधरी थाना प्रभारी सुजीत कुमार शर्मा तथा उनके दल में शामिल जवान, गगन सिंह मुकेश सिंह भूतपूर्व सरपंच अंसार अंसारी सहित ग्रामीणों ने बढ़ चढ़कर मेला में भाग लिया।